SIS Security PF एवं Number Check तथा PF कैसे निकालें

SIS Security PF Number जानने के बाद उस नंबर के द्वारा Balance Check Online करेंगे, उसके बाद जानेंगे SIS Security PF कैसे निकालें।

यदि आप लगातार SIS कंपनी में लगभग 5 साल या एक निर्धारित समय तक Duty कर लेते हैं, तो वह नौकरी छोड़ने के बाद या Duty के दौरान आप अच्छी खासी SIS Security का PF राशि निकाल सकते हैं।

SIS Security Facility के अंतर्गत Security कर्मचारियों की PF सुविधा के लिए उसके सैलरी से 12% काटती है (पीएफ के साथ Employer Share और Pension का विकल्प भी मौजूद है), जिसे ड्यूटी के दौरान 6 महीने बाद या Job से Resign देकर Withdraw कर सकते हैं।

 

SIS PF एवं Number Check तथा PF कैसे निकालें

 

PF Check कैसे करें :-

01. Universal Account Number (UAN) पर पंजीकृत सदस्य EPF में उपलब्ध Detail (अर्थात् SIS Security PF Balance) को Check करने के लिए अपने Registered (पंजीकृत) Mobile Number से 9966044425 पर कॉल करने पर अपने आप कट जाएगा।

उसके बाद message द्वारा PF Balance की जानकारी मिल जाएगी। EPFO Member के लिए यह Service मुफ्त उपलब्ध है।

02. अगर आपका यूएएन किसी एक Bank A/C, Aadhar Card और PAN Card से जुड़ा हुआ है, तो सदस्य को अंतिम Transaction और भविष्य निधि बचत का विवरण मिल जाता है। यह सुविधा Umang App पर भी उपलब्ध है, इस app पर भी Online PF Check  कर सकते हैं।

03. इस SIS Security Facility के अंतर्गत SIS PF का Benefit लेने के लिए यूनिफाइड पोर्टल का UAN Number सक्रिय (Activate) होना आवश्यक है।

04. SIS Security Toll Free Number जो आपके id कार्ड के back side में उपलब्ध होता है। उसमें भी कॉल करके PF Balance Check कर सकते हैं।

 

PF Number कैसे Check करें :

UAN Number को PF Number के नाम से भी जाना जाता है। SIS Security PF Number चेक करने के लिए ईपीएफओ पोर्टल में नीचे की ओर important section में जाकर know your uan में क्लिक करें, उसमें मोबाइल नंबर डालने के बाद otp आएगा, उसे भरें।

उसके बाद अपना नाम, जन्मतिथि, आधार नंबर डालने के बाद show my uan पर क्लिक करें। 

 

SIS Security का PF कैसे निकालें :-

SIS Security का PF निकालने के लिए आपको अपना uan number एक्टिवेट करना पड़ता है। 

 

SIS UAN (PF) Number Activate कैसे करें – 

PF Number एक्टिवेट करने के लिए epfo के website में जाकर Activate UAN पर जाएं।

इसमें आपके द्वारा दर्ज की जाने वाली सभी जानकारी ईपीएफओ रिकॉर्ड के अनुसार होनी चाहिए जैसे – 

  • आपका का यूएएन नंबर 
  • आपका Aadhar Number, नाम, Date of Birth ईपीएफओ रिकॉर्ड में अवश्य उपलब्ध होनी चाहिए। 

आपके पास UIDAI रिकॉर्ड के अनुसार आधार नंबर से लिंक किया हुआ वैध मोबाइल नंबर होना चाहिए। 

आपका का आधार नंबर, नाम एवं जन्म तिथि आधार विवरण से मिलता जुलता होना चाहिए।

 

SIS कर्मचारियों का PF निकालने के लिए EPFO के Official वेबसाईट या Umang app में जाकर Raise Claim पर क्लिक करें।

 

01. Pension के लिए Form 10C भरें

फॉर्म 10C (PF Withdrawal Benefit) के अंतर्गत एक कर्मचारी सदस्य पेंशन (EPS) के लिए योग्य होने से पहले Job अर्थात् Service छोड़ने पर SIS Security कर्मचारी Pension Scheme में किए गए योगदान राशि को निकाल सकते हैं।

02. PF निकालने के लिए Form 19

अंतिम PF निकालने के लिए फॉर्म 19 भरना पड़ता है। जब कोई कर्मचारी जॉब छोड़ने, सेवानिवृत्ति, समाप्ति या सेवानिवृत्ति के समय EPF(Employee Provident Fund) योजना में किए गए योगदान राशि को निकाल सकते हैं।

03. Advance PF Balance के लिए Form 31 :-

Form 31 को ‘Advance Form’ के नाम से जाना जाता है। एक SIS कर्मचारी विभिन्न उद्देश्यों के लिए Job (Service) छोड़ने से पहले कर्मचारी भविष्य निधि योजना में किए गए योगदान राशि को Advance PF के रूप में निकल सकते हैं। 

👈 संतुष्टि बतायें
👇दोस्तों को Share करें 👇