SIS Loan – If you are a security employee, you can take SIS Loan through ACFL for marriage, treatment, purchase of mobile and 2 wheeler vehicle at low interest as per the facility.
Security कर्मचारियों के लिए SIS Loan के अंतर्गत SIS Sulabh Loan Yojana की शुरुआत की गई। राज्यसभा सदस्य व SIS Security के ग्रुप चेयरमैन RK Sinha ने इसका शुभारंभ किया।
SIS Security Loan कैसे लें –
2 Wheeler के लिए SIS Loan कैसे लें :-
SIS Security से Loan की Facility लेने के लिए आपको 2 वर्ष से अधिक की Service पूरी करनी है।
उसके बाद आपको 2 wheeler के लिए SIS Sulabh Loan Yojana के अंतर्गत 20,000 का SIS Loan 10 आसान किश्तों पर मिलती है, जो कि 2,169 रुपए प्रतिमाह होता है।
- 2 व्हीलर ऋण के अनुसार ब्याज की दर तय किया जाएगा।
- पहले किए गए भुगतान शुल्क शेष मूल राशि का 2% या 500 रुपए जो भी अधिक हो लिया जाएगा।
- वापसी check पर 500 रुपए शुल्क प्रति वापसी चेक पर लागू होगा।
- देर से भुगतान करने पर 2% प्रति माह बकाया किश्तों पर लागू होता है।
- Motorcycle का रसीद (Bill) पत्र प्राथमिक ऋणदाता संस्थान से मिला हुआ स्वीकृति पत्र, बकाया देय राशि।
- पुरानी मोटरसाइकिल के लिए Registration Certificate (अर्थात् RC) जमा करना पड़ता है।
- Insurance शुल्क रु. 3.5/1000/वर्ष + Tax (ऋण राशि से घटाया जाएगा)।
- प्रक्रिया शुल्क (Loan राशि से घटाया जायेगा) 1.5% + कर।
SIS Loan हेतु आवश्यक Documents :-
- ऋण आवेदन फॉर्म
- ऋण समझौता
- प्राधिकार पत्र
सामान्य नियम एवं शर्ते :-
- नियमानुसार भरा हुआ मूल हस्ताक्षरित आवेदन पत्र होना चाहिए।
- आवेदनकर्ता का Photo और Signature के साथ कंपनी SIS Company की आईडी की स्वप्रमाणित फोटोकॉपी हो।
- गारंटी देने वाले की तस्वीर और हस्ताक्षर के साथ कंपनी आईडी, आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी की स्वप्रमाणित फोटोकॉपी आवश्यक है।
- स्वप्रमाणित फोटोकॉपी PAN Card, वोटर आईडी, Aadhar Card और बैंक पासबुक का पहला पेज जिसमें A/C विवरण हो और 3 माह की सैलरी स्लिप हो।
- आवेदनकर्ता का पासपोर्ट साइज 2 फोटो लगता है।
- आगे की तारिख का check (PDC) गारंटरों को देना जरूरी है।
- SIS Security Loan लेने वाले कर्मचारी के आवेदन पत्र को 2 स्थायी SIS सुरक्षा कर्मी हस्ताक्षर कर गारंटर के रूप में पुष्टि करते हैं।
Area Officer एवं Branch Head तथ्यों की जांच कर पुष्टि करते हैं, उसके बाद ऑफिस एग्जीक्यूटिव SIS Security Loan Application को जांच कर ब्रांच हैड की स्वीकृति लेती है।
- नॉन बिलिंग कमचारियों के लिए, SIS कर्मचारी अथवा गैर SIS कर्मचारी Application पर गारंटर के रूप में हस्ताक्षर करेंगे तथा विभाग प्रमुख (HOD) के द्वारा भी check कर पुष्टि की जाती है।
- SIS Security Company का कोई अन्य Loan नहीं बचा होना चाहिए।
- Salary का 30% ही EMI मान्य होता है और किसी भी अन्य संगठन से पहले ही लिया गया ऋण (Loan) व मासिक किश्त भी उसमें शामिल होती है।
मासिक किश्त की राशि अधिक पाये जाने पर Loan Application स्वीकार नहीं होता है।
- अनुबंद का निष्पादन गारंटर और कर्मचारी द्वारा किया जाना आवश्यक होता है।
- ऋण की किश्त के लिए आगे की तारिख का चेक (PDC) एवं ई.सी.एस आवश्यक है।
विवाह के लिए SIS Loan कैसे पायें :-
Marriage (शादी) के लिए SIS Loan की Facilities लेने हेतु 2 वर्षों से अधिक समय तक एसआईएस में कार्यरत होना चाहिए।
जिससे आपको 1,00,000 रुपए का ऋण 18 आसान किश्तों पर मिलती है, उसके बाद 6,476 रुपए प्रति माह देना पड़ता है।
- शादी का निमंत्रण पत्र आवेदन के साथ जमा किया जाएगा।
- प्रक्रिया शुल्क (ऋण राशि से घटाया जायेगा) 1.5% + Tax सहित।
- विवाह ऋण के अनुसार ब्याज की दर तय किया जाएगा।
- Marriage Loan सहयोग केवल कर्मचारी, बहन, बेटा एवं बेटी के लिए उपलब्ध है।
- Insurance शुल्क रुपये 3.5/1000/ वर्ष + Tax (ऋण की राशि से घटाया जाता है)।
- पहले किए गए भुगतान शुल्क, शेष मूल राशि का 2% या 500 रुपए जो भी अधिक हो लिया जाएगा।
- चेक वापसी पर 500 रुपए शुल्क प्रति वापसी चेक लागु होती है।
- देर से भुगतान पर 2% प्रति माह बचा हुआ किश्तों पर लागू होता है।
लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज :-
- ऋण आवेदन फॉर्म
- ऋण समझौता
- प्राधिकार पत्र
सामान्य नियम एवं शर्तें –
- नियम के अनुसार भरा हुआ मूल हस्ताक्षरित आवेदन पत्र ।
- आवेदनकर्ता का फोटो और हस्ताक्षर सहित कंपनी आईडी की स्वप्रमाणित फोटोकॉपी आवश्यक है।
- गारंटीकर्ता का Photo और हस्ताक्षर के साथ Company ID, आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी की स्वप्रमाणित फोटोकॉपी अतिआवश्यक है।
- स्वप्रमाणित फोटोकॉपी PAN Card, वोटर आईडी, आधार कार्ड और पासबुक का पहला पेज, जिसमें A/C का विवरण हो और 3 माह की सैलरी स्लिप होना अनिवार्य है।
- आवेदनकर्ता की पासपोर्ट साइज 2 फोटो जरुरी है।
- आगे की Date का Check (PDC) गारंटरों को देना अनिवार्य है।
- SIS Security से Loan लेने वाले कर्मचारी के आवेदन पत्र को 2 स्थायी SIS सुरक्षा कर्मी हस्ताक्षर कर गारंटर के रूप में पुष्टि करेंगे।
एरिया ऑफिसर एवं Branch Head तथ्यों की जांच कर पुष्टि करेंगे एवं ऑफिस एग्जीक्यूटिव एप्लिकेशन पत्र को जांच कर बांच हैड की स्वीकृति लेते हैं।
- नॉन बिलिंग कर्मचारियों के लिए, SIS Security कर्मचारी अथवा गैर SIS Security कर्मचारी आवेदन पत्र पर गारंटर के तौर पर हस्ताक्षर करेंगे तथा विभाग प्रमुख (HOD) के द्वारा भी Check कर पुष्टि की जायेगी।
- SIS का कोई अन्य Loan नहीं होना चाहिए।
- Payment का 30% EMI मान्य होगा और किसी भी अन्य संगठन से पहले ही लिया गया लोन व मासिक किश्त भी उसमे शामिल होगी अगर मासिक किश्त की राशि अधिक पाये जाने पर ऋण आवेदन की स्वीकृति नहीं होगा।
- अनुबंद का निष्पादन गारंटर और कर्मचारी द्वारा किया जाता है
- ऋण किश्त के लिए आगे की तारिख का चैक (POC) एवं इ.सी.एस की आवश्यकता है।
स्मार्ट फोन के लिए SIS Security से Loan कैसे मिलती है?
SIS Security Facility के अंतर्गत 2 वर्षों से अधिक समय तक कार्यरत कर्मचारियों के लिए 10,000 रुपए का SIS Loan जो कि 10 आसान किश्तों पर 1,084 रुपए प्रति माह देना होगा।
- आपके मोबाइल फोन का बिल जमा करना अनिवार्य है।
- बीमा शुल्क 3.5 रुपए/1000 वर्ष + TAx ( लोन की राशि से देना पड़ता है)।
- प्रक्रिया शुल्क (Loan की राशि से ही घटाया जायेगा) @ 1.5% + कर ।
- मोबाइल फोन के अनुसार ब्याज की दर तय किया जाता है।
- पूर्व में ही की गई भुगतान शुल्क शेष मूल राशि का 2% या 500 रुपये जो भी अधिक हो देना पड़ेगा।
- चेक पर 500 रुपए शुल्क प्रति वापसी चेक पर लागू होगा।
- देर से भुगतान करने पर 2% प्रति माह लिया जाएगा, जो बचा हुआ किस्तों पर लागू होगा।
Loan के लिए आवश्यक दस्तावेज :-
- ऋण आवेदन फॉर्म
- ऋण समझौता
- प्राधिकार पत्र
सामान्य नियम एवं शर्तें –
- नियमानुसार भरा हुआ मूल हस्ताक्षरित Loan Application ।
- आवेदनकर्ता का फोटो और हस्ताक्षर के साथ कंपनी आईडी की स्वप्रमाणित फोटोकॉपी अनिवार्य है।
- गारंटीकर्ता की फोटो और हस्ताक्षर के साथ एसआईएस की कंपनी आईडी, आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी की स्वप्रमाणित फोटोकॉपी जमा करना पड़ता है।
- स्वप्रमाणित फोटो कॉपी PAN Card, वोटर आईडी, आधार कार्ड और बैंक पासबुक का पहला पेज जिसमें A/C विवरण हो और 3 माह की सैलरी स्लिप भी हो।
- आवेदक की पासपोर्ट साइज 2 फोटो की आवश्यकता होती है।
- आगे की तारिख का चैक (PDC) गारंटरों को देना अनिवार्य है।
- बिलिंग कर्मचारी के आवेदन पत्र को 2 स्थायी SIS सुरक्षा कर्मी हस्ताक्षर कर गारंटर के रूप में पुष्टि करेंगे।
- एरिया ऑफिसर एवं ब्रांच हेड तथ्यों की जांच कर पुष्टि करेंगे, तत्पश्चात् Office Executive आवेदन पत्र को जांच कर ब्रांच हैड की स्वीकृति लेनी पड़ती है।
- नॉन विलिंग कमचारियों के लिए, SIS Security कर्मचारी अथवा गैर SIS कर्मचारी को आवेदन पत्र पर गारंटर के तौर पर हस्ताक्षर करते जाते तथा विभाग प्रमुख (HOD) के द्वारा भी check कर पुष्टि की जायेगी।
- sis company का कोई अन्य Loan नहीं होना चाहिए।
- आपके Salary का 30% ही ईएमआई मान्य होगा और किसी भी अन्य संगठन से पहले से लिया गया ऋण व मासिक किश्त भी उसमें शामिल होगी।
अगर आपके मासिक किश्त की राशि अधिक पायी जाती है तो लोन के लिए आवेदन स्वीकार नहीं किया जायेगा।
- अनुबंद का निष्पादन गारंटर एवं कर्मचारी द्वारा किया हुआ हो।
- ऋण किश्त के लिए आगे की तारिख का चैक (PDC) एवं इ.सी.एस आवश्यक है।
SIS Security Facility : Medical Loan –
SIS Security कंपनी अपने कर्मचारियों को Medical Loan की Facility देती है। 2 वर्षों से अधिक समय तक कार्यरत कर्मचारी 50,000 रुपए तक का Loan पा सकते हैं, जिसे 18 किश्तों पर 3,238 रुपए Per Month देना पड़ेगा।
- आपको डॉक्टर चिकित्सा उपचार से संबंधित और दिए जाने वाले खर्च का अनुमान देना पड़ता है।
- SIS Security Facility (Benefits) के अंतर्गत Medical सहयोग loan केवल कर्मचारी पत्नी, बच्चे एवं माता-पिता के लिए ले सकते हैं।
- Insurance शुल्क 3.5 रुपए/1000/ वर्ष + Tax (लिए गए लोन की राशि से घटाया जाएगा)।
- प्रक्रिया शुल्क (ऋण की राशि से घटाया जाता है) 1.5% + कर
- SIS Medical Loan के अनुसार ब्याज की दर तय होता है।
- पूर्व में किए गए भुगतान का शुल्क शेष मूल राशि का 2% या 5,00 रुपए जो भी अधिक हो देना पड़ेगा।
- वापसी Check पर 5,00 रुपए शुल्क प्रति वापसी चेक पर लागू होता है।
- यदि देर से भुगतान करते हैं तो आपको 2% प्रति माह बकाया किस्तों पर लागू होगा।
ऋण हेतु आवश्यक दस्तावेज :-
- ऋण आवेदन फॉर्म।
- ऋण समझौता।
- प्राधिकार पत्र।
सामान्य नियम एवं शर्तें :-
- विधिवत भरा हुआ मूल हस्ताक्षरित आवेदन पत्र होना चाहिए ।
- आवेदक की तस्वीर और हस्ताक्षर के साथ कंपनी आईडी की स्वप्रमाणित फोटोकॉपी अवश्य हो।
- गारंटीकर्ता का फोटो और हस्ताक्षर के साथ Company ID, Aadhar Card, PAN Card, Voter ID की स्वप्रमाणित फोटोकॉपी अवश्य लगाएं।
- स्वप्रमाणित फोटोकॉपी पैन कार्ड, वोटर आईडी, आधार कार्ड और बैंक पासबुक का 1st पेज जिसमें A/c Detail हो और 3 महीने की Salary Slip भी शामिल करें।
- स्वयं (खुद) की 2 पासपोर्ट साइज फोटो।
- आगे की Date का Check (PDC) गारंटरों को देना आवश्यक है।
- बिलिंग कर्मचारी के Loan Application को 2 स्थायी SIS सुरक्षा कर्मी हस्ताक्षर कर गारंटर के रूप में पुष्टि करेंगे।
Area Officer एवं Branch Head तथ्यों की जांच करने के बाद पुष्टि करेंगे, ऑफिस एग्जीक्यूटिव SIS Loan Application को Check करके ब्रांच हैड की स्वीकृति लेंगे।
- नॉन बिलिंग कमचारियों के लिए, SIS कर्मचारी या गैर SIS कर्मचारी SIS Loan Application पर गारंटर के रूप में Signature करेंगे तथा विभाग प्रमुख (HOD) के द्वारा भी जांच कर पुष्टि की जायेगी।
- SIS Security Company का कोई अन्य Loan बकाया नहीं होना चाहिए।
- Salary का 30% ही ईएमआई मान्य होगा और किसी भी अन्य संगठन से पूर्व लिया गया लोन व मासिक किश्त भी उसमें शामिल होगी, अगर आपके मासिक किश्त की राशि अधिक पायी जाती है तो SIS Loan Application मान्य नहीं होगा।
- इसमें अनुबंद का निष्पादन गारंटर और कर्मचारी द्वारा किया जाता है।
- लोन की किश्त के लिए आगे की तारीख का चैक (PDC) एवं इ.सी.एस आवश्यक है।