SSCI INDIA के Training का Certificate Download कैसे करें, SIS अर्थात् SSCI के Training Centre से ट्रेनिंग करने के बाद 3 महीने तक लगातार उस जॉब में Duty करते हैं, उसके बाद आपको सर्टिफिकेट दे दिया जाता है।
आपके Training का Experience Certificate बना है या नहीं यह ट्रेनिंग सेंटर जाकर या मोबाइल ऐप के माध्यम से डाउनलोड करके देख सकते हैं।
SSCI INDIA Certificate Download Step By Step :-
- SIS Security Training Certificate Download करने के लिए SSCI की Official Website (ssciindia.com) पर जाएं।
- मोबाइल से डाउनलोड करना चाहते हैं तो Chrome Browser को Desktop site मोड में कन्वर्ट करें, Computer में ऐसा करने की जरूरत नहीं है।
- उसके बाद राइट साइड में ऊपर की ओर 3 लाइन का आइकन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
- तत्पश्चात् आपको नीचे Student Zone का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
- Download Certificate के बटन पर क्लिक करें।
- अब अपना Registration Number डालें (जो आपके ID Card में है जो कि 3 अक्क्षर और 6 अंक के होते है।
- Registration Number डालने के बाद View बटन पर Click करें, अब आप Certificate Download कर सकते हैं।
नोट : अगर आपको SIS Security का Training Certificate कैसे Download करें का समाधान नहीं मिला हो तो नीचे कमेंट करें, जिससे हम आपकी समस्याओं का समाधान कर सकें।