SSCI Security Kya Hai, इसमें SIS की Training कैसे होती है ?

SSCI Security कंपनी SIS Security के अंतर्गत ही आती है। SSCI का Full Form “Security Skills Council India Ltd.” है, इसका हिंदी अर्थ “सुरक्षा कौशल परिषद भारत” होता है।

यह कंपनी India और Australia में सबसे बड़ी Security Services Provider Company है। यह Security, Facility Management, Cash Logistics तथा Business Support Services जैसे क्षेत्रो में कार्य करती है।

 

SSCI Security क्या है ?

इसने Dusters नाम की Company को ख़रीदा है तथा भारत में Facility Management Sector में Market Leader के रूप में कार्य कर रही है। 

SSCI भारत के 28 राज्यों तथा 8 केंद्रशासित प्रदेशों के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया, सिंगापोर, न्यूज़ीलैण्ड जैसे देशों में सेवाएं प्रदान कर रही है। SSCI की Official Website www.ssciindia.com है, इससे आप Training एवं Training Center के बारे में पूरी जानकारी पा सकते है।

 

कम्पनी के बारे में –

SSCI (Security Skill Council India Ltd.) SIS Security की Company है। SIS Group देश की सबसे बड़ी Security Company है।

यह सुरक्षा उद्योग में योग्यता विकास और प्रशिक्षण के क्षेत्र में अग्रणी बनने की दृष्टि से काम कर रही है। इस टीम में भारत और कई अन्य देशों के अनुभवी लोग शामिल हैं।

भारत सरकार ने SSCI (SIS Security) को सुरक्षा सेवाओं के क्षेत्र में कौशल विकास और रोजगार के लिए मान्यता प्रदान की है।

SSCI विभिन्न सरकारी एजेंसियों के साथ मिलकर SIS Security Training में Guard, Supervisor तथा अन्य पद हेतु Training प्रदान करने और शिक्षित युवाओं को रोजगार प्रदान करने के लिए कार्यरत है

 

ssci-india-ssci-security-kya-hai

 

QUALITY POLICY –

इसमें बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने योग्य उनका कौशल (Skill) विकास किया जाता है।

ग्राहकों तथा इंडस्ट्री की आवश्यकतानुसार Security Guard का विकास कराया जाता है।

 

ISO Certified –

SSCI द्वारा लगातार आवेदक की मैनपावर को Training देकर उन्हें SIS ग्रुप की विभिन्न यूनिटों में ड्यूटी पर तैनात किया जाता है। सर्टिफिकेट से यह प्रमाणित होता है कि SSCI Training और भर्ती में अंतर्राष्ट्रीय मानकों की उच्च गुणवत्ता को पूरा किया है।

सर्टिफिकेशन यह सुनिश्चित करता है कि कंपनी अपने सभी प्रोसेस का पालन करती है, यह कंपनी की विश्वसनीयता को और अधिक बढ़ाने में मदद करता है।

 

PSARA Approved –

PSARA (Private Security Agencies Regulation Act) के अनुसार प्रत्येक Security Guard या Supervisor को मान्यता प्राप्त SSCI Training Centre से PSARA कानून में निर्धारित पाठ्यक्रम और दिशा-निर्देशों के अनुसार Training से गुजरना अनिवार्य होता है।

शासन भी सुरक्षा तथा कानून व्यवस्था में प्राइवेट Security कर्मचारियों की भूमिका को महत्वपूर्ण मानती है। दुर्भाग्यपूर्ण घटना में स्थानीय पुलिस को पहुंचने और प्रतिक्रिया करने में कुछ देर लगता है, जबकि एक निजी Security Guard/Supervisor उस स्थिति को समझते हुए त्वरित कार्यवाही करता है।

एसएससीआई अपने सुरक्षाकर्मियों को इस तरह से प्रशिक्षण देती है कि वो किसी भी आपातकालीन परिस्थिति का सामना कर सके और होने वाली घटना/ दुर्घटना को रोक सके या उसके प्रभाव को कम कर सके।

 

Government Project –

सरकार द्वारा युवाओं के कौशल विकास को बढ़ाने तथा रोज़गार देने के उद्देश्य से कौशल विकास और उद्यमीशीलता मंत्रालय ( Ministry Of Skill Development and Entrepreneurship) की स्थापना की गई।

इसके तहत केन्द्र सरकार तथा राज्य सरकारों के स्तर पर कई प्रोजेक्ट चलाये जा रहे हैं जैसे प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना तथा National Urban Livelihood Mission इत्यादि। 

यह ऐसे कौशल विकास तथा रोज़गार देने के क्षेत्र में पूरे भारत में एक अनुभवी तथा प्रशिक्षित संस्था है, इसलिए केन्द्र सरकार के सम्बन्धित विभाग तथा बहुत सारे राज्य सरकार के विभाग ने इस प्रोजेक्ट को चलाने के लिए SSCI/SIS से अनुबंध किया है।

 

CONTACT

A-28 & 29 Okhla Industrial Area Phase-1,New Delhi 110020,India Contact No. +011-4646 4444, E-mail id : [email protected]

 

FAQ –

1. What is full form SSCI ?

Ans.- SSCI का Full Form – Security Skills Council India Lt. होता है।

2. SSCI India Certificate Download कैसे करें ?

Ans.- अपना Certificate डाउनलोड करने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें।

3. SSCI Government है या नहीं ?

Ans.- SSCI कंपनी SIS का ही एक Private सिक्योरिटी Training Center है।

4. SSCI Security Salary कितनी है ?

Ans.- SSCI द्वारा प्रशिक्षित SIS Security Guard की Salary 12,500-17,500 रुपए है।

5. SSCI India Recruitment ?

Ans.- इसमें Bharti की जानकारी हेतु यहां लिंक पर क्लिक करें

👈 संतुष्टि बतायें
👇दोस्तों को Share करें 👇