For promotion in SIS Security, security employee may have to work carefully and hard.
Promotion and Rank –
आप सुरक्षा के क्षेत्र में अपने व्यक्तिगत परफॉर्मेंस के आधार पर SIS में Security (गार्ड) कर्मचारी से लेकर Director के पद तक का Promotion पा सकते हैं, जो समय-समय पर Company के नियमानुसार घोषित किया जाता है।
SIS Security कर्मचारियों के नियमित Promotion के लिए Company की बहुत ही पारदर्शी नीति है, जो व्यक्ति के प्रदर्शन, प्रतिबद्धता और Company की Service के आधार पर तय की जाती है।
समय सीमा के साथ एक निर्धारित प्रक्रिया है जिसके द्वारा किसी भी Security कर्मचारी को अन्य आवश्यक नियमों और शर्तों को पूरा करने के बाद अगले Rank के लिए Promotion मिलती है।
Promotion – Security Guard to Director
इस कंपनी में ऐसे कई कर्मचारी हैं जो सुरक्षा जवान (Security Guard) के रूप में अपनी शुरुआत की थी और Branch Head, Regional Head, वाइस प्रेसिडेंट, Executive Director और कंपनी के निदेशक (Director) के स्तर तक पहुँच चुके हैं।
SIS Security Rank List –
एसआईएस में प्रयुक्त होने वाले रैंक तथा बैज दो प्रकार के होते हैं, जैसे Non-executive Rank एवं Executive Rank ।
Non-Executive Rank
SIS Security Rank में नाॅन-एक्जिक्यूटिव को अन्य शब्दों में सुपरवाइजरी रैंक के नाम से भी जाना जाता है, इसको सिल्वर कलर के रंग से भी पहचाना जाता है।
इस Rank को SIS Security Promotion के अनुसार Senior Security Guard से Senior Security Inspector तक पहना जाता है, जो इस प्रकार है –
- Sr. Security Guard
- Security Supervisor
- Asst. Security Inspector
- Security Inspector
- Sr. Security Inspector

Executive Rank –
इसे Officer Rank के नाम से भी जाना जाता है, इसकी पहचान Assistant Security Officer से Chief Security Officer तक के कंधे पर लगे गोल्डन रैंक के कलर से की जाती है। इस रैंक एवं बैज को पहनने वाले आॅफिसरों के पदों के नाम –
- Asst. Security Officer (Trainee)
- Asst. Security Officer (Cosform)
- Asst. Security Officer (Probation)
- Security Officer
- Sr. Security Officer
- Asst. Chief Security Director
- Chief Security Director
What is the rank of SIS security company in India?
SIS Security को काम करने के लिए भारत की सर्वश्रेष्ठ कंपनी माना गया है, इस तरह India में SIS Security Rank नंबर 4 मिली है।