SIS Security Joining/ Leave/ Resign Letter

SIS Security में Joining के कुछ महीने बाद Leave (अर्थात् छुट्टी) ले सकते हैं। इसके अलावा आप कुछ महीने या  साल बाद एक Letter लिख कर Resign भी दे सकते हैैं।

एसआईएस सिक्योरिटी लेटर के बारे में

SIS Security Joining Letter –

जब आप SIS Security की Bharti कैंप में Joining करने के लिए जायेंगे तो आपकी शैक्षणिक योग्यता तथा शारीरिक योग्यता सही होने पर प्रारंभिक चयन कर आपको SIS में Joining Letter अर्थात् Offer Letter दिया जाता है।

 

SIS Security Leave Letter –

यदि आपको SIS सिक्योरिटी में ड्यूटी के दौरान छुट्टी (Leave) चाहिए तो आपको एक Letter लिखना पड़ेगा जो इस प्रकार है –

सेवा में,

श्रीमान ब्रांच मैनेजर महोदय,

SIS Branch Raipur, Chhattisgarh

विषय :- छुट्टी लेने हेतु आवेदन पत्र।

महोदय,

सविनय नम्र निवेदन है कि मेरा नाम ..विजय सिंह.. है, तथा रजिस्ट्रेशन नंबर ..TCA 005212.. है। यह कि ..मुझे बुखार आ जाने के कारण.. मैं ड्यूटी करने में असमर्थ हूं।

                  अतः श्रीमान ब्रांच मैनेजर महोदय जी से निवेदन है कि मुझे ..7 दिनों.. की छुट्टी देने की महान कृपा करें।

दिनांक ____

                 आपका आज्ञाकारी (सुरक्षाकर्मी)

                 नाम :-      _____

                 मो.नं. :-    ____

 

SIS Security Resign Letter –

अगर आप SIS Security कंपनी में Job नहीं करना चाहते हैं तो आप Resignation Letter लिख सकते हैं। Resign पत्र में बेसिक जानकारी देना पड़ता है जैसे आपने कितने वर्ष से कितने वर्ष तक ड्यूटी किया, इसके अलावा यह भी लिखना पड़ेगा कि आप यह नौकरी क्यों छोड़ना चाहते हैं।

👈 संतुष्टि बतायें
👇दोस्तों को Share करें 👇