SIS Security Ki Training की अवधि एवं Fees अलग-अलग पद हेतु अलग-अलग होती है। SSCI विभिन्न उद्योगों, प्रतिष्ठानों, कॉरपोरेट सेक्टर की सुरक्षा हुए सुरक्षा का पाठ्यक्रम तैयार करती है एवं प्रशिक्षण देती है।
हर पाठ्यक्रम में क्लास रूम (थ्योरी क्लास) ट्रेनिंग के अलावा Practical तथा Physical Training पर विशेष ध्यान देती है। अलग-अलग Training के लिए अलग-अलग Fees निर्धारित की गई है जिससे चयनित उम्मीदवारों की प्रशिक्षण शुरू होने से पहले जमा करना पड़ता है।
SIS Security Ki Training के पश्चात सभी Security Guard/ Security Supervisor/ Security Officer को SIS Group के विभिन्न यूनिटों में पदस्थापित किया जाता है।
इसके अलावा कस्टमर के अनुरोध पर Customised कोर्स भी SSCI के द्वारा डिज़ाइन किया जाता है और उसके अनुसार कस्टमर के कर्मचारियों को प्रशिक्षण देती है।
SIS Ki Training Kaise Hoti Hai –
एसआईएस सिक्योरिटी एवं अॉफिसर की ट्रेनिंग नियमित रूप से SIS Security Guard, Supervisor, GTS, GTO, Dog Handler, Cash Custodian पद हेतु SSCI के Training Center में चलने वाले (Training) कोर्स के बारे में जानकारी नीचे दिया गया है।
1. Security Guard Training –
SIS Security Training के सफल समापन के बाद उम्मीदवारों को Security Guard (सुरक्षा जवान) के रूप में नामित कर SIS Security की विभिन्न यूनिटों में तैनात किया जाता है।
किसी भी परिसर के लिए SIS Security Guard सबसे महत्वपूर्ण है तथा प्रशिक्षित सुरक्षाकर्मी की मांग हर उद्योग में दिन-प्रतिदिन बढ़ रही है। SIS Security Guard ki Training की अवधि एक माह की है तथा Training का Fees 12,850 रुपए है।
2. SIS Supervisor Ki Training –
एक SIS Security Supervisor छोटी यूनिट्स का Security Incharge (Unit Commander) या बड़ी यूनिट्स का Shift Incharge होता है।
SIS Security Supervisor Work बहुत ही महत्वपूर्ण होता है, क्योंकि वह सुरक्षा गार्डों की ड्यूटी की कमांड और निगरानी करने का काम करता है। SIS Security Supervisor Training Fees 40,500 रुपए है। इस Training की अवधि तीन माह की है ।
3. SIS GTS की ट्रेनिंग –
SIS GTS Full Form – “Graduate Trainee Supervisor” होता है। GTS उच्च योग्यता और क्षमता वाला एक Supervisor है।
यह हाई प्रोफाइल कॉर्पोरेट और अन्य प्रतिष्ठित इकाइयों में तैनात रहते हैं। इनका Salary सामान्य पर्यवेक्षक से अधिक होता है।
जी.टी.एस. का Selection प्रतियोगी परीक्षा के माध्यम से होता है। SIS GTS Training की अवधि तीन माह की है तथा SIS GTS Training Fees 60,000 रुपए होती है।
4. GTO Training –
SIS Security GTO एसआईएस ग्रुप के भावी प्रबंधक हैं। शुरूआती Training के बाद उन्हें Units और Branch में Select किया जाता है। GTO का Selection प्रतियोगी परीक्षा पर आधारित होता है तथा उन्हें प्रशिक्षण के दौरान फिक्स Salary मिलता है।
जीटीओ Asst. Security Officer के रूप में करियर की शुरुआत करके आज SIS में EVP, VP, ब्रांच हैड जैसे ऊंचे पदों पर कार्य कर रहे हैं। SIS Security GTO Training की अवधि छः माह की है तथा Training Fees 1,00000 रुपए है।
5. Security Dog Handler –
एक महीने के SIS Security Training के बाद योग्य उम्मीदवार डॉग हैन्डलर के लिए एक महीने के Advance Training का विकल्प चुन सकते हैं।
डॉग हैन्डलर को विभिन्न यूनिटों में डॉग के साथ तैनात होना पड़ता है। SIS Security Dog Handler Training की अवधि एक माह की है तथा Training Fees 12,850 रुपए है।
6. Cash Custodian –
इसके लिए SIS Security Guard Ki Training के बाद कैश कस्टोडियन को Custodian Training के लिए भेजा जाता है।
Cash Custodian को सी.आई.टी. और ए.टी.एम. सेवाओं में Cash Transportation वैन में तैनात किया जाता है। Cash Custodian Training की अवधि एक माह की है तथा Training शुल्क 12,850 रुपए होती है।