SIS Security Jobs in Delhi में Salary 12,000-14,000 रुपए Monthly मिलता है। SIS Security Jobs in Delhi Contact Number 01132712075 है।
SIS Security Jobs in Delhi हेतु इस कंपनी में Job पाने के लिए Delhi में लाखों युवक एवं युवतियां इच्छुक होते हैं। परन्तु उन्हें अधूरी एवं सही जानकारी न होने की वजह से वह SIS Security Job नहीं करना चाहते हैं।
इसमें पहले सभी उम्मीदवारों का शारीरिक माप लिया जाता है। जरूरी Documents की जांच की जाएगी, जिसमें किसी भी तरह की कमी होने पर उम्मीदवारों को रिजेक्ट कर दिया जाएगा।
SIS Security Jobs in Delhi Eligibility –
जिसमें Age Limit न्यूनतम 21 वर्ष तथा अधिकतम 36 वर्ष है। आवेदक की Educational Qualification 10th पास अवश्य होना चाहिए।
Physically Fitness Requirements –
Candidate (उम्मीदवार) की Height 167 cm तथा Weight 56 Kg एवं Chest 80cm होनी चाहिए।
Documents (दस्तावेज) –
एसआईएस सिक्योरिटी की जाॅब में अधिक दस्तावेजों की जरूरत नहीं होती है। इसमें पहली दस्तावेज Aadhar Card (Mobile Number Link लिंक किया हुआ) तथा दूसरी Bank Passbook एवं Passport Size 2 Photo जरूरी है।
इसके अलावा इसकी Vacancy में Apply करने के लिए कोई और Documents या Eligibility की आवश्यकता नहीं है ।
SIS Security में Job कैसे पाएं :
आप भी SIS Security Guard Jobs in Delhi में Apply करना हैं तो आप अपने नजदीकी एरिया के SIS Branch में जाकर आवेदन दे सकते हैं, अगर उनके पास पोस्ट खाली होगा तो वह अवश्य आपको Job दे सकते हैं।
SIS Security में Form Apply करने के लिए Branch Office में जब कोई भी व्यक्ति जाता है, तो उसे इस बात का Confusion या भय होता है कि यह SIS Company फ्राॅड तो नहीं है।
अधूरी जानकारी के कारण कई युवक Form Apply करने से पहले वापस चले जाते हैं।
इसलिए अधिक जानकारी के लिए SIS Training Centre के Officer या SIS Branch Office के Officer से जरूर Contact करें या ऐसे व्यक्ति से संपर्क करें जो पहले से ही इस कंपनी में कार्यरत हैं।
SIS Security Joining Fees in Delhi –
इसमें Job के लिए Registration Fees 350 रुपए तथा Training & Joining Fees 10,500 रुपए लगता है।
इसमें आपकी पूरी Joining Process कम्पलीट की जाती है और Training एवं Job से संबंधित सारी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती है।
SIS Security Guard Salary in Delhi –
फ्रेशर के रूप में SIS Security Salary in Delhi 12,000-14,000 रुपए के आस-पास मिलती है। इसमें आपको कई तरह की सुविधाएं भी मिलेगी जैसे PF, Pension, Gratuity एवं अन्य।
Job Placement के दौरान आपको क्या-क्या दिया जाता है :-
Job Placement के दौरान पहनने के लिए वर्दी जिसमें 2 सर्ट, 2 पेंट, टी-सर्ट, 2 हाॅफ पेंट, जैकेट, 2 जोडी मोजे, 2 जोड़े जूते, बैल्ट, कैप, टाई, रैंक-बैजेज, विसिल और आई कार्ड दिया जाता है ।
Posting किया जाता है जो भारत सरकार, राज्य सरकार के प्रतिष्ठान के अलावे टाटा, बिरला, रिलायंस एवं अन्य बड़े-बड़े मल्टीनेशनल संस्थान में पद स्थापित होते हैं।
FaQ for SIS Security Jobs in Delhi –
- SIS Security Jobs in Delhi Office Address & Contact Number ?
Ans.- दिल्ली में एसआईएस का पता और नंबर –
A) Delhi Rohini SIS Branch –
E-1/13, 2nd Floor, Sector-7 Near M2K Cinema, New Delhi, Delhi 110085
Tel:- 01132712075
B) SIS Delhi Dwarka Branch –
Khasra 103/1/2 3rd Floor, near Radisson Blu Plaza, Mahipalpur, Delhi 110037
2. SIS Security Guard Full Form क्या है ?
Ans.- इसका फुल फॉर्म “सिक्योरिटी एंड इंटेलिजेंस सर्विसेज इंडिया लिमिटेड” होता है।
3. Where is the Head Office of SIS Security –
Ans :- SIS Security का Head Office New Delhi में है।
4. What is the Salary of SIS Guard in Delhi?
Ans :- SIS Security Guard Salary Delhi में 13,991 रुपए है, जो कि राष्ट्रीय औसत Salary से 8% कम है।