SIS Security Guard Vacancy in Bihar 2023 जवानों को SIS में Job के दौरान Salary के साथ Advance Payment भी मिलती है।
SIS Security Guard Vacancy in Bihar इस कंपनी में Recruitment से पहले सभी अभ्यार्थियों का शारीरिक माप लिया जाएगा तथा आवश्यक दस्तावेजों की जांच की जाएगी। जिसमें किसी भी प्रकार की कमी पाए जाने पर अभ्यर्थियों को रिजेक्ट कर दिया जाएगा।
SIS Security me Job Kaise Paye
SIS Security कंपनी में Bihar के नव युवकों की Job पोस्ट का नाम Security Guard है।
SIS Security Guard Vacancy in Bihar 2023 : Eligibility –
SIS Security में Job पाने के लिए आपकी Age Limit न्यूनतम 21 वर्ष तथा अधिकतम 36 वर्ष है। आवेदक की Educational Qualification 10th पास अवश्य होना चाहिए।
Physically Fitness Requirements –
Candidate (उम्मीदवार) की Height 167cm तथा Weight 56 Kg एवं Chest 80cm होनी चाहिए।
Documents (दस्तावेज) –
एसआईएस सिक्योरिटी गार्ड की जाॅब में अधिक दस्तावेजों की जरूरत नहीं होती है। इसमें पहली दस्तावेज Aadhar Card (Mobile Number लिंक किया हुआ) तथा दूसरी Bank Passbook एवं Passport Size 2 Photo जरूरी है।
इसके अलावा इसकी Vacancy में Apply करने के लिए कोई और Documents या Eligibility की आवश्यकता नहीं है ।
SIS Security Joining Process के 2 तरीके हैं –
1- Training Centre से (Training करके) ।
2- Direct Branch Office से (बिना Training के) ।
एसआईएस सिक्योरिटी में ट्रेनिंग करके Join होने पर अधिक मान्यता होती है। SIS ज्वाइन करने की पूरी प्रक्रिया जानने हेतु यहां क्लिक करें।
Joining Related :
SIS Security Guard Vacancy in Bihar 2023 में Form Apply करने के लिए Training Center या Bihar SIS Branch ऑफिस में जब कोई भी व्यक्ति जाता है, तो उसे इस बात का Confusion या भय होता है कि यह SIS Company फ्राॅड तो नहीं है।
अधूरी जानकारी के कारण कई युवक Form Apply करने से पहले वापस चले जाते हैं।
इसलिए अधिक जानकारी के लिए Training Centre के Officer से जरूर Contact करें या ऐसे व्यक्ति से संपर्क करें जो पहले से ही इस कंपनी में Job कर रहे हैं।
SIS Security Joining Fees कितना है –
इसमें Job के लिए Registration Fees 350 रुपए तथा Training & Joining Fees 10,500 रुपए लगता है।
इसमें आपकी पूरी Joining Process कम्पलीट की जाती है और Training एवं Job से संबंधित वर्दी एवं अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती है।
SIS Security Guard Salary in Bihar कितनी मिलती है –
फ्रेशर के रूप में SIS Security Salary in Bihar 12,000-17,000 रुपए के आस-पास मिलती है। SIS Security Department अपने Security कर्मचारी को PF की सुविधा भी देती है।
यह SIS अपने Security Guard की Salary से 12% पीएफ काटती है। जिसे Duty के दौरान 6 महीने बाद या Job से Resign देकर भी Withdraw कर सकते हैं।
नोट :- SIS Security को Salary के अंतर्गत आवश्यकता पड़ने पर Advance Payment कैसे मिलेगा जानें पूरी जानकारी।
Job Placement के दौरान आपको क्या-क्या दिया जाता है :-
Job Placement के दौरान पहनने के लिए वर्दी जिसमें 2 सर्ट, 2 पेंट, टी-सर्ट, 2 हाॅफ पेंट, जैकेट, 2 जोडी मोजे, 2 जोडी जूते, बैल्ट, कैप, टाई, रैंक-बैजेज, विसिल और आई कार्ड दिया जाता है ।
Posting किया जाता है जो भारत सरकार, राज्य सरकार के प्रतिष्ठान के अलावे टाटा, बिरला, रिलायंस एवं अन्य बड़े-बड़े मल्टीनेशनल संस्थान में पद स्थापित होते हैं।
SIS Security Facility में Job के दौरान क्या-क्या मिलता है –
स्थायी नौकरी, SIS Security पर्फोर्मेंस के आधार पर प्रमोशन, पेंशन योजना, ग्रेच्युटी, सैलरी, बोनस, मेडिकल, Facility, Transfer, लोन की सुविधा, SIS Security Facility के अंतर्गत परिवार को राशि, दो बच्चों की पढ़ाई, आवास एवं मेस की सुविधा तथा एडवांस पेमेंट भी एसआईएस अपने कर्मचारियों को देती है।
SIS Security Contact Number Bihar –
आप SIS Security Guard Vacancy in Bihar 2023 की Job से संबंधित किसी भी जानकारी हेतु Contact कर सकते हैं।
SIS Security Contact Number Bihar तथा Branch Address –
4th Floor, Shahi Bhawan, Exhibition Rd, Patna, Bihar 800001, India
Contact Number :- +919973252500
SIS LTD TRAINING CENTRE MUZAFFERPUR BIHAR –
SIS Training Centre, Tirhut Education Physical College, Jhapha, Near CRPF Camp, Sitamarhi Road, Muzafferpur – 842004
COMMANDANT OFFICER – RAMDHARI SINGH +917004623476
जानें SIS Security Branch Bihar में कहां है ?
अगर आप भी SIS Security Vacancy in Bihar में Job पाना चाहते हैं तो नीचे दिए गए SIS Security Bihar Contact Number तथा Branch Office के Address में संपर्क कर सकते हैं।
कृपया SIS Supervisor Job in Bihar के लिए भी इसी नंबर तथा पते पर संपर्क कर सकते हैं।
1) SIS Security Job Contact Number Patna –
SHAHI BHAWAN, EXHIBITION ROAD, INFRONT OF PANTALOON, Patna, Bihar 800001, India
Contact number – +917004335060
2) SIS Branch Bihar –
SIS India Ltd. 199/B, 1st Floor, S.K. Puri Sahdeo Mahto Marg Patna – 800001
Tel: 06123297384 / 09835253200
जानें SIS Security Ke Bare Me Jankari :-
जानें बेसिक जानकारी SIS Kya Hai in Hindi जैसे –
- SIS Security Ka Full Form Kya Hai ?
Ans.- Security And Intelligence Services
- SIS Security Ki Sthapna Kab Hui Thi ?
Ans – एसआईएस सिक्योरिटी की स्थापना सन् 1985 में पटना, बिहार में हुई थी।
- SIS Security Ka Malik Kaun Hai ?
Ans.- SIS Security Ke Malik Ka Naam – “Ravindra Kishore Sinha” है।
- Job के लिए SIS में Age Limit क्या है ?
Ans. – 21 वर्ष से 34 वर्ष के मध्य होनी चाहिए।
5. SIS Security Supervisor Salary in Bihar –
SIS में Security Supervisor को Salary 14,500 से 23,300 रुपए प्रतिमाह मिलते हैं। इसके अलावा अन्य सुविधाएं भी मिलती है।