Data Entry Operator Ke Liye Kya Kare 2023 की Job हेतु

Data Entry Operator Ke Liye Kya Kare यदि आप Computer चलाने में दिलचस्पी हैं और इसे सीखकर अपना Career बनाना चाहते हैं, तो यह article पूरा अवश्य पढ़ें, इससे आपका Confusion जरूर दूर हो जायेगा।

 

Data Entry Operator Ke Liye Kya Yogyata Honi Chahiye –

  • Educational Qualification – Data Entry Operator (DEO) बनने के लिए आपकी शैक्षणिक योग्यता कम से कम 12th पास या अधिकतम Graduate पास जरुर होना चाहिए।
  • Age Limit – आपकी आयु सीमा कम से कम 18 वर्ष तथा अधिकतम 27 वर्ष अवश्य हो।

 

Data Entry Operator Ke Liye Kya Kare इसमें Skills क्या होना चाहिए  –

  • Language – आपको हिंदी एवं English भाषा का ज्ञान होना चाहिए।
  • Typing Speed – हिंदी, अंग्रेजी एवं राष्ट्रीय भाषा में Typing आना चाहिए। Typing Speed 30-35 Word Per Minute हो।
  • Computer Software Skills – Microsoft Office के सभी Software जैसे – MS Word, MS Excel, MS Access इन सभी साॅफ्टवेयर का उपयोग करना आना चाहिए ।

 

data-entry-operator-ke-liye

 

आप Data Entry Operator Kaise Bane इसमें Career Option क्या है ?

As a Fresher आप Data Entry Operator बन सकते हैैं एवं Experience होने के बाद आप Senior Data Entry Position एवं Data Analyser Positions पर कार्य कर सकते हैं।

 

Data Entry Operator Ki Salary Kitni Hoti Hai जानें –

इस पद के लिए अलग-अलग Department में अलग-अलग Salary दिया जाता है । सैलरी आपकी योग्यता, Experience और Organisation पर निर्भर करता है। Data Entry Operator Salary इस प्रकार है जैसे –

  • As a Fresher – 

Starting With 8,000-12,000 ।

  • With Experience –

Starting With 15,000-30,000 ।

 

Data Entry Operator Ke Liye Konsa Computer Course Kare –   

Government Departments में डाटा एंट्री ऑपरेटर (DEO) बनने हेतु आप 10th या 12th पास करने के बाद DCA अथवा BCA Course करें उसके बाद यह Job आसानी से मिल सकती है ।

 

Data Entry Operator Ka Kya Kaam Hota Hai –

किसी Hard Copy से Soft Copy में convert करना, किसी Typist के द्वारा Software पर Data Type करके इकट्ठा करना इसी को Data Entry करना कहा जाता है।

Data Entry कई प्रकार का हो सकता है ।  Data Entry किसी एक Computer Operator द्वारा किया जाता है उन्हीं Data Entry करने वाले को Data Entry Operator कहा जाता है ।

Operator द्वारा कम्प्यूटर के किसी विशेष Software (MS Office, Wordpad, Excel ) पर डाटा इंटर करके स्टोर किया जाता है । डाटा किसी भी रूप में हो सकता है जैसे – Text, Image, Video ये Computer के लिए Data है ।

 

Data Entry कितने प्रकार से किया जाता है –

डाटा एंट्री Online एवं Offline दोनों तरह से किया जाता है जैसे –

  • Spelling Checker
  • Paper Documentation
  • Job Posting
  • Data Conversion ।

 

जानें Data Entry Operator Ka Course Fees कितनी होती है?

सभी Institute में Course Fees कम-ज्यादा हो सकता है। Data Entry Operator Course Fees लगभग 5,000 से 10,000 रूपये में Data Entry का Course पूरा किया जा सकता है।

 

जानें Data Entry Operator Ka Course Kitne Din Ka Hota Hai?

प्रत्येक Course की अवधि अलग-अलग होती है। डाटा एंट्री ऑपरेटर का कोर्स 3 से 6 महीने या 12 महीने में भी पूरा करके डाटा एंट्री ऑपरेटर बना जा सकता है।

 

Conclusion for Data Entry Operator Ke Liye Kya Kare – 

आपको Data Entry Operator Banne Ke Liye आपकी शैक्षणिक योग्यता कम से कम 12th पास या अधिकतम Graduate पास जरुर होना चाहिए। आपकी आयु-सीमा कम से कम 18 वर्ष या अधिकतम 27 वर्ष अवश्य हो, इसके अलावा आपको DCA अथवा BCA Course करना पड़ेगा। Data Entry Operator Salary 15,000-30,000 रूपए होता है।

1/5 - (1 vote)
👇दोस्तों को Share करें 👇