अगर आपके Job की Salary खत्म हो चुका है और आपको Advance Salary चाहिए, तो ऐसे में लिखना पड़ेगा Advance Salary Application in Hindi ।
यदि आपकी शारीरिक हालात सही नहीं है या आप बीमार हैं, जिसका इलाज कराने में असमर्थ हैं, या अन्य कोई कारण हो सकता है जिससे आपको पैसे की जल्द ही आवश्यकता हो। क्योंकि आपकी सैलरी कम्पनी की तरफ से कभी-कभी देर से आती है।
ऐसी स्थिति में आपको Advance Salary लेने की जरूरत पड़ सकती है। जिसके लिए आपको अपने Manager को एक Application लिखना पड़ेगा। जिसे लिखने का तरीका नीचे दर्शाया गया है।
Advance Salary Application in Hindi कैसे लिखें –
सेवा में,
श्रीमान SIS ब्रांच मैनेजर महोदय जी
SIS ब्रांच रायपुर, छत्तीसगढ़ ।
विषय- एडवांस सैलरी लेने के लिए आवेदन पत्र ।
महोदय,
सविनय नम्र निवेदन है कि मेरा नाम ..विजय सिंह.. है। मेरा रजिस्ट्रेशन नंबर ..TCA005212.. है। यह कि मेरा अचानक तबियत खराब हो जाने के कारण मैं अपना इलाज कराने में असमर्थ हूँ।
अतः श्रीमान ..(ब्रांच मैनेजर).. महोदय जी से निवेदन है कि मुझे ..5,000 रुपए.. एडवांस सैलरी देने की महान कृपा करें ।
धन्यवाद,
आपका आक्षाकारी (सुरक्षाकर्मी)
नाम – ……..
रजिस्ट्रेशन नं. – ……
मोबाइल नं. – ……
नोट : आपकी एडवांस सैलरी की कटौती आपके आने वाली Monthly Salary से होगी।
मेडिकल इलाज हेतु Advance Salary के लिए Application –
सेवा में,
श्रीमान ब्रांच मैनेजर महोदय,
SIS Branch रायपुर, छत्तीसगढ़।
विषय:- एडवांस सैलरी के लिए आवेदन पत्र।
महोदय,
मेरा नाम ..विजय सिंह.. है, मैं ..Security Guard.. के रूप में काम करता हूं। मुझे पिछले ..7 दिनों से ..बुखार.. है, जिसका इलाज कराने में असमर्थ हूं। इस हेतु मुझे Advance Salary ..5000 रुपए.. की आवश्यकता है।
अत: श्रीमान ब्रांच मैनेजर महोदय जी से निवेदन है कि मुझे अग्रिम वेतन प्रदान करने की कृपा करें।
धन्यवाद्
आपका आभारी
नाम – विजय सिंह
मोबाइल नं. – 1234567890
पता – सिरियाखोह, MCB, C.G.
Other Pvt Jobs –
1. G4S Security के बारे में पूरी जानकारी।
2. Nisa Security Job क्या है।
3. Peregrine Security के बारे में।
4. Checkmate Security क्या होता है।