SSC CGL के द्वारा Central Government के विभिन्न मंत्रालय, विभाग और संगठन में विभिन्न पदों पर Recruit करता है – एसआई, टैक्स असिस्टेंट सी, यूडीसी, असिस्टेंट, अकाउंटेंट, ऑडिटर, जेएसओ, इंस्पेक्टर, एएसओ, असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर इत्यादि।
SSC CGL Ka Full Form Kya Hai –
SSC का Full Form है Staff Selection Commission (कर्मचारी चयन आयोग) तथा CGL का फुल फॉर्म Combined Graduate Level (संयुक्त स्नातक स्तर) होता है, इस तरह SSC CGL Full Form – Staff Selection Commission – Combined Graduate Level (कर्मचारी चयन आयोग – संयुक्त स्नातक स्तर) होता है।
SSC CGL Ke Liye Kya Qualification Chahiye ?
- उम्मीदवार भारत अथवा नेपाल का नागरिक अवश्य होने चाहिए।
- SSC CGL में Apply करने हेतु आपकी Age 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
- CGL परीक्षा के लिए Candidate का Graduate अवश्य पास होना चाहिए।
एसएससी सीजीएल में सबसे अधिक सैलरी वाली पोस्ट कौनसी है ?
CGL में सबसे अधिक Salary ”सहायक लेखा परीक्षा अधिकारी” (AAO) के Post पर दिया जाता है।
SSC CGL Me Sabse Achi Post कौन-सी है?
अधिकतर उम्मीदवारों का पसंदीदा पोस्ट Income Tax Department में Income Tax Inspector का Post होता है। इस पद को पाने के लिए प्रत्येक वर्ष लाखों उम्मीदवार परीक्षा में भाग लेते हैं। आयकर निरीक्षक ग्रुप C में 4,600 ग्रेड-पे के साथ इसे गैर-राजपत्रित पद माना जाता है।
SSC CGL Me Kitne Subject Hote Hai –
SSC के CGL में कौन-कौन से विषय होते हैं उन सभी के नाम इस प्रकार हैं जैसे – General Eligibility, English/ हिंदी, करंट अफेयर्स, General Awareness, General knowledge, Quantitative Aptitude, Mathematics, Essay Writing इत्यादि।
SSC CGL Me Interview Hota Hai Ya Nahi ?
इस Job हेतु Candidate का SSC CGL Me Interview नहीं लिया जाता है। नवीनतम SSC CGL Ka Selection Process 2022 के अनुसार Exam के किसी भी चरण में इंटरव्यू नहीं होता है।
जानें SSC CGL Ke Liye Best Book In Hindi –
जानें SSC CGL Kya Hota Hai तथा SSC में CGL की Exam के लिए कुछ Best Books निम्नलिखित हैं :
- Objective General English, एसपी बख्शी
- ए प्लिंथ टू पैरामाउंट, नीतू सिंह
- Mirror Of Common Errors, ए के सिंह
- Word Power Made Easy, नॉर्मन लुईस
SSC CGL Ki Sabse Badi Post कौनसी है –
ज्यादातर उम्मीदवार Assistant Audit Officer (AAO) के Post को सबसे अधिक पसंद करते हैं, क्योंकि यह एक राजपत्रित अधिकारी की पोस्ट है जिसे पाने की इच्छा प्रत्येक उमीदवार को होती है एवं इस Job Post में Salary भी अच्छा मिलता है।
SSC CGL Me Salary Kitni Hoti Hai –
SSC CGL AAO Salary लेवल-8 के अनुसार 47,600-1,51,100 रुपये के मध्य होती है। एसएससी सीजीएल एएओ भत्ते और लाभ – महंगाई भत्ता मूल वेतन का 17% होता है जो 8,092 रूपये है। हाउस रेंट अलाउंस – जहां आप Duty पर तैनात हैं House Rent Allowance उन शहरों पर निर्भर करता है कि कितना मिलना चाहिए।
जानें SSC CGL Me Kitne Attempt Hote Hai ?
SSC CGL Exam Attempt देने के प्रयासों की कोई Limit नहीं है, आप चाहें जितनी बार भी SSC CGL Me Attempt दे सकते हैं।
इस बात का जरूर ध्यान रखें की आप जितनी बार भी SSC CGL in Hindi के लिए Apply करें उससे पहले ये जरूर जाँच लें कि CGL Exams की मूल-भुत आवश्यकताओं को पूरा कर पा रहें हैं या नहीं।
SSC CGL Ka Exam Pattern –
SSC CGL Tier 1 exam ऑनलाइन Computer Based होती है, जिसमें Total 200 अंकों के 100 Questions होते हैं। इसमें आपको 1 घंटे का समय मिलता है। यह एग्जाम चार सेक्शनों में General Intelligence और General Reasoning, General Awareness/General Knowledge, Quantitative Aptitude और English Comprehension में Divided होता है। इन विषयों से 25-25 प्रश्न होते हैं और प्रत्येक प्रश्न के लिए 2 Marks निर्धारित है, परन्तु गलत उत्तर देने पर 0.50 अंकों की Negative Marking भी होती है।
SSC CGL Ke Liye Best Book in Hindi –
SSC CGL Ke Liye Best Book Exam के सभी चरणों की ढंग से तैयारी करने हेतु जैसे अंग्रेजी, क्वांट, रीजनिंग तथा जीके विषयों के लिए SSC CGL Book List बनाई गई है।
SSC CGL Book 2022 की परीक्षा के लिए अंग्रेजी की पुस्तक –
पुस्तकों का नाम – लेखक
ऑब्जेक्टिव जनरल इंग्लिश – एसपी बख्शी
ए प्लिंथ टू पैरामाउंट – नीतू सिंह
मिरर ऑफ कॉमन एरर्स – एके सिंह
वर्ड पावर मेड ईज़ी – नॉर्मन लुईस
SSC CGL Ke Liye Best Book गणित की पुस्तकें –
पुस्तकों का नाम – लेखक
फास्ट ट्रैक ऑब्जेक्टिव अर्थमेटिक – राजेश वर्मा
एसएससी गणित 5800+ – किरण प्रकाशन
SSC CGL Book List 2022 रीजनिंग बुक –
पुस्तकों का नाम – लेखक
मौखिक और गैर-मौखिक तर्क के लिए आधुनिक दृष्टिकोण – आरएस अग्रवाल
SSC CGL in Hindi परीक्षा के लिए सामान्य जागरूकता पुस्तक –
पुस्तकों का नाम – लेखक/प्रकाशन
ल्यूसेंट जीके – ल्यूसेंट प्रकाशन
किरण SSC CGL सामान्य जागरूकता प्वाइंटर्स – किरण प्रकाशन ।