Police Banne Ke Liye Konsa Subject Lena Padta Hai – अगर आप Student हैं और 12th Class में अध्ययन करने वाले हैं तो आप यह जरूर सोचते होंगे कि Police बनने के लिए कौनसा Subject लेना पड़ता है, तो इसका बेसिक जानकारी यह है कि उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से किसी भी Subject (साइंस, मैथ, कॉमर्स, या आर्ट्स) के साथ 12th या Graduate पास होना चाहिए।
Police Banne Ke Liye Konsa Subject Lena Padta Hai इसके अलावा अन्य जानकारी –
Police विभाग में Constable जैसे अन्य कुछ पदों पर Police Banne Ke Liye Qualification 10वीं पास की योग्यता मांगी जाती है एवं इससे उच्च स्तर के Post पर Apply करने के लिए सामान्यतः 12वीं पास या अन्य योग्यता मांगी जाती है।
अगर आप Police Constable या Officer बनना चाहते हैं तो Police Banne Ke Liye Qualification शैक्षणिक योग्यता के अलावा Physical एवं Medical Fitness भी बहुत जरुरी होती है।
1. पुरुषों की Height कम से कम 168 सेंमी तथा महिलाओं की Height 160 सेंमी अवश्य होनी चाहिए।
2. पुरुष उम्मीदवारों की Chest 80cm से कम नहीं होनी चाहिए, यह Requirement महिलाओं के लिए नहीं है।
3. Police भर्ती में आंखों की जांच, कान की जांच, एक्सरे, सोनोग्राफी एवं अन्य बेसिक टेस्ट होते हैं इसके लिए आपको पहले से ही चेक-अप करानी पड़ेगी।
पुलिस बनने के लिए दसवीं या 12वीं के बाद कौन-सा सब्जेक्ट लें ?
आप दसवीं के बाद 11वीं में विज्ञान या कला संकाय (इतिहास, राजनीति विज्ञान, भूगोल, अर्थशास्त्र) चुन सकते हैं। अगर आप कक्षा 11वीं और 12वीं में आर्ट्स चुनते हैं तो आपको पुलिस की नौकरी पाने में बहुत सहायता मिलेगी।