IBPS RRB PO Ka Result 2022 Check Now

IBPS RRB PO Result 2022 : बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (IBPS) ने 14 सितंबर 2022 को RRB PO का Result घोषित कर दिया है। अगर आपने IBPS RRB PO का एग्जाम दिया है तो आप अधिकारिक वेबसाइट- ibps.in से रिजल्ट (IBPS PO Result 2022) चेक कर सकते हैं एवं आवश्यकतानुसार आप अपने रिजल्ट का प्रिंट आउट भी ले सकते हैं।

 

IBPS RRB PO Ka Prelims Exam 20 और 21 अगस्त 2022 को आयोजित किया गया था। इस Exam को पास करने वाले उम्मीदवार IBPS के RRB PO Mains Exam में भाग लेने के योग्य हो सकते हैं। IBPS जल्द ही RRB PO मुख्य परीक्षा के लिए Admit Card जारी कर दिया जाएगा।

आईबीपीएस आरआरबी पीओ प्रीलिम्स परिणाम 2022 Mains Exam के लिए Shortlist किए गए Candidates के लिए घोषित हो चुका है।

 

IBPS RRB PO Ka Result 2022 : Prelims Exam का रिजल्ट जानें कैसे चेक करें –

  •  पहले Official Website ibps.in पर विजिट करें ।
  •  उसके बाद RRB PO Prelims Result 2022 की Link पर Click करें।
  • नए पेज पर अपना Name और एप्लीकेशन नंबर (Registration number) डालें।
  • उसके बाद आपका Results (स्कोरकार्ड) खुल जाएगा।
  • अब आप IBPS RRB PO Ka Result को Download कर सकते हैं या इसका Print आउट भी निकाल सकते हैं।

 

अन्य जाॅब की जानकारी –

1. SIS Security Jobs

2. SSC Jobs

👈 संतुष्टि बतायें
👇दोस्तों को Share करें 👇