BSF Bharti 2022 की सभी महत्वपूर्ण जानकारी

BSF Bharti 2022 में Govt ने BSF Head Constable Radio Operator (RO) एवं Head Constable Radio Mechanic (RM) की Post हेतु BSF Bharti 2022 Notification जारी हो चुका है।

 

bsf-bharti-2022

 

इस BSF Head Constable Vacancy 2022 में कुल 1,312 पद हैं। जो Candidate इन पदों पर भर्ती के इच्छुक एवं योग्य हैं वे इसके BSF Official Website bsf.gov.in पर जाकर जल्द ही आवेदन कर लेवें। उम्मीदवार ध्यान दें कि BSF Bharti 2022 last date 19 सितंबर 2022 है।

BSF Bharti 2022 Qualification –

हेड कांस्टेबल (रेडियो ऑपरेटर)

इसमें वही उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं जो किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से 10th पास और Radio और Television या Electronic या Computer Operator और Programming Assistant या डेटा प्रीप्रेशन और कंप्यूटर सॉफ्टवेयर या जनरल इलेक्ट्रॉनिक्स या डेटा एंट्री ऑपरेटर में 2 साल इंडस्ट्रीयल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट (ITI) या 12वीं PCM के साथ 60% अंकों के साथ पास की हो।

हेड कांस्टेबल (रेडियो मैकेनिक)

10वीं पास या रेडियो और टेलीविजन या जनरल इलेक्ट्रॉनिक्स या कंप्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्रामिंग असिस्टेंट या Data Preparation और कंप्यूटर सॉफ्टवेयर या इलेक्ट्रॉनिक्स या फिट या इंफो टेक्नोलॉजी और इलेक्ट्रॉनिक्स सिस्टम मेंटेनेंस या कॉमन Equipment Maintenance या Computer Hardware में 2 साल का ITI सर्टिफिकेट लिया हो।

या किसी संस्थान से नेटवर्क टेक्निशियन या मेक्ट्रोनिक्स या Data Entry Operator या 12वीं PCM 60% अंकों के साथ पास की हो।

 

BSF Bharti 2022 Syllabus –

प्रश्न पत्र अंग्रेजी और हिंदी दोनों में मुद्रित किया जाएगा।

03 घंटे की MCQ प्रकार की Written Exam चयनित केंद्रों पर बीएसएफ द्वारा निर्धारित तिथि और समय पर आयोजित किया जाता है।

2 अंकों के प्रत्येक बहुविकल्पीय प्रश्न हेतु प्रत्येक गलत उत्तर देने पर 0.50 अंक काटा जाता है।

लिखित परीक्षा Multiple Choice type Questions पेपर में 200 अंकों के 100 प्रश्न होते हैं।

 

BSF Vacancy 2022 in Hindi : चयन प्रक्रिया

बीएसएफ की भर्ती 2022 में परीक्षार्थियों का Selection Written Exam, कौशल परीक्षा, प्रशंसापत्र/दस्तावेजों की जांच, शारीरिक मापन (PST), और चिकित्सा परीक्षा (डीएमई) पर आधारित होगा।

 

BSF RO RM Salary –

चयन किए गए उम्मीदवारों की सैलरी लेवल 4 के अनुसार 25,500-81,100 जो कि 7 वीं सीपीसी के अनुसार मिलेगा |

👈 संतुष्टि बतायें
👇दोस्तों को Share करें 👇