SSC Stenographer Vacancy 2022 12वीं पास अभ्यर्थियों हेतु कर्मचारी चयन आयोग द्वारा स्टेनोग्राफर ग्रेड-सी और डी के खाली पदों को भरने के लिए एसएससी में नोटिफिकेशन जारी किया गया है।
एसएससी स्टेनोग्राफर भर्ती 2022 के लिए 20 अगस्त 2022 से 5 सितंबर 2022 तक के लिए आवेदन शुरू हो चुका है। जिसमें योग्य महिला एवं पुरुष उम्मीदवार Staff Selection Commission के Official Website में SSC Stenographer के लिए Online Form में अप्लाई कर सकते हैं।
SSC Stenographer Recruitment 2022 के अंतर्गत एसएससी एग्जाम 2022-23 की तैयारी कर रहे अभ्यर्थी कर्मचारी चयन आयोग द्वारा जारी सिलेबस के अनुसार Stenographer परीक्षा की तैयारी कर Government Job प्राप्त कर सकेंगे।
इस SSC Stenographer Vacancy से जुड़ी संपूर्ण जानकारी जैसे विभागीय विज्ञापन, आवेदन प्रक्रिया, चयन प्रक्रिया, अंतिम तिथि, सिलेबस, Salary एवं अन्य महत्वपूर्ण जानकारी नीचे दी गई है।
SSC Stenographer Vacancy 2022 की पूरी जानकारी –
- स्टेनोग्राफर क्या है ।
- स्टेनोग्राफर कैसे बनें ।
- स्टेनोग्राफर बनने के लिए जरूरी योग्यता ।
- Stenographer एग्जाम की जानकारी ।
- SSC Stenographer Syllabus ।
- स्टेनोग्राफर की जाॅब में सैलरी कितनी मिलती है ।
- एग्जाम की तैयारी कैसे करें ।
स्टेनोग्राफर जाॅब क्या होता है (What is Stenographer)
स्टेनोग्राफी का अर्थ आशुलिपि होता है, जिसे अंग्रेजी में शॉर्टहैंड कहा जाता है । इसमें लिखने का काम किया जाता है ।
स्टेनोग्राफर अदालतों में संस्थाओं में कॉलेजों में किसी व्यक्ति द्वारा दिए गए भाषण को बहुत ही कम समय में टाइपराइटर या कंप्यूटर की मदद से लिखता है। स्टेनोग्राफर का मुख्य कार्य विभिन्न विभागों में उच्च गति से टाइपिंग करना होता है।
स्टेनोग्राफर कैसे बनें –
स्टेनोग्राफर बनने के लिए इंग्लिश और हिंदी भाषाओं का ज्ञान तथा टाइपिंग स्पीड भी होना बहुत ही जरूरी है । इन कौशल के साथ-साथ कुछ शैक्षणिक योग्यता भी स्टेनोग्राफर के लिए आवश्यक है ।
स्टेनोग्राफर बनने के लिए जरूरी योग्यता (SSC Stenographer Eligibility) –
-
स्टेनोग्राफर के लिए क्वालिफिकेशन
स्टेनोग्राफर बनने के लिए एजुकेशन क्वालिफिकेशन 12 वीं पास होना चाहिए । 12वीं पास होने के साथ-साथ स्टेनोग्राफर में 1 वर्ष का डिप्लोमा सर्टिफिकेट भी होना चाहिए।
स्टेनोग्राफी की भर्ती 2 तरह के ग्रेड में ली जाती है जैसे सी और डी ग्रेड में, तो 12वीं के बाद ग्रेजुएशन की डिग्री भी जरूरी है ।
यह ग्रेड के ऊपर निर्भर करता है अगर Grade D है तो 12वीं और Grade C है तो ग्रेजुएशन, यह मान के चलें की ग्रेजुएशन पूर्ण करने के पश्चात आप स्टेनोग्राफी पोस्ट के लिए अप्लाई कर सकते हैं लेकिन इसमें ग्रेजुएशन के साथ स्टेनोग्राफर में 1 वर्षीय डिप्लोमा आवश्यक होता है।
-
Stenographer के लिए आयु सीमा
आयु सीमा में अभ्यर्थी की आयु 18 से 30 वर्ष होनी चाहिए और डी ग्रेड के लिए 18 से लेकर 27 वर्ष होना चाहिए । जाति वर्ग में यह आयु सीमा में राज्य सरकार द्वारा छूट भी दिया जाता है।
SSC Stenographer Vacancy 2022 के Exam की जानकारी –
स्टेनोग्राफर के लिखित परीक्षा में सामान्य ज्ञान, सामान्य तर्क बुद्धि और अंग्रेजी जैसे विषयों के सवाल पूछे जायेंगे।
इसमें सामान्य ज्ञान और तर्कशक्ति के 50-50 प्रश्न और सामान्य जागरूकता और अंग्रेजी के 50-50 प्रश्न इस तरह से 200 प्रश्न स्टेनोग्राफर एग्जाम में पूछे जाते हैं।
Stenographer Exam का समय 2 घंटे का होता है तथा विकलांगों को 2 घंटे 40 मिनट का समय दिया जाता है।
Stenographer Skill Test exam –
जब उम्मीदवार लिखित परीक्षा को पास कर लेता है तो उसका टाइपिंग skill टेस्ट करने के लिए अभ्यर्थियों को बुलाया जाता है।
इसमें अभ्यर्थी को हिंदी या इंग्लिश में शब्द टाइपिंग करने के लिए दिया जाता है, अर्थात 1 मिनट में 100 शब्द जैसे एक मानक शब्द का संख्या का निर्धारण होता है। जिसको एक निर्धारित समय में पूर्ण करना जरूरी होता है।
स्टेनोग्राफर एग्जाम सिलेबस (SSC Stenographer Vacancy 2022 Syllabus)
स्टेनोग्राफर सिलेबस में सामान्य तर्क एवं बुद्धि, सामान्य जागरूकता, सामान्य ज्ञान और अंग्रेजी जैसे विषयों के सवाल पूछे जाते हैं।
इंग्लिश में व्याकरण आधारित सवाल – ग्रामर, एक्टिव एंड पैसिव वॉइस, डायरेक्ट एंड इनडायरेक्ट, फिल इन द ब्लैंक्स, वोकैबलरी ।
सामान्य जागरूकता (जनरल अवेयरनेस) में इतिहास भूगोल संविधान पुस्तकें और लेखक की जानकारी होता है ।
तर्कशक्ति में जजमेंट डिसीजन मेकिंग, रिलेशनशिप इन सब का ज्ञान सिलेबस में शामिल होती है।
SSC Stenographer कैसे बनें तथा एग्जाम की तैयारी कैसे करें –
▪ स्टेनोग्राफर बनने के लिए टारगेट बेस सेड्यूल बनाकर तैयारी करनी पड़ेगी। स्टेनो टाइपिंग की गति को बढ़ाने का अभ्यास करते रहना चाहिए, इसके लिए आप किसी स्टेनो टाइपिंग संस्थान में एडमिशन ले सकते हैं।
▪ करंट अफेयर को प्रतिदिन पढ़ें ।
▪ टाइपिंग स्पीड पर पूरा फोकस रखना ।
▪ अंग्रेजी विषय की तैयारी में ज्यादा ध्यान दीजिए ।
▪ पुराने सिलेबस को साॅल्व करें और उसके अनुसार स्टडी करें।
▪ पढ़ाई के दौरान जो कठिन प्रश्न लगता है उसे मार्क जरूर करें और उसे अच्छे से समझ कर हल करने की कोशिश करें ।
▪ एग्जाम में माइनस मार्किंग का प्रावधान है । प्रश्नों को हल करते समय अच्छे से समझकर उत्तर दें या जो हल नहीं हो रहा है उसे बाद में हल करें ।
▪ परीक्षा में प्रश्नों को साॅल्व करने की गति को बढ़ाएं ।
स्टेनोग्राफर की सैलरी कितनी होती है (SSC Stenographer Salary) –
एसएससी स्टेनोग्राफर की भर्ती 2 ग्रेड में होती है सी और डी ग्रेड में तो उस हिसाब से उनको अलग-अलग वेतन दिया जाता है, स्टेनोग्राफर का वेतन बहुत ही अच्छा होता है।
डी ग्रेड के स्टेनोग्राफर का वेतन 14,000-20,200 मिलते हैं तथा ग्रेड सी पद के लिए सैलरी ग्रेड पर 9,300-38,800 रूपये मिलते हैं।