SIS Security GTO Vacancy 2023 This Recruitment comes once in a year. SIS GTO Recruitment gives best Job opportunity to Graduated candidates.
SIS Security Full Form – “Security and Intelligence Services Pvt Ltd” है तथा SIS में GTO का Full Form है Graduate Trainee Officer।
SIS Security GTO Vacancy 2023 Eligibility –
SIS GTO Vacancy 2023-24 के अलावा इसमें प्रत्येक वर्ष अप्रैल से जुलाई (या किसी अन्य) महीने में Recruitment होती है। इसमें Educational Qualification किसी भी स्ट्रीम में Graduate या इसके समकक्ष पास होने चाहिए।
आवेदक की Age Limit 21-37 वर्ष तक अवश्य होनी चाहिए। आपकी शारीरिक माप Height में 170 सेमी. से अधिक नहीं होनी चाहिए। इसके अलावा आपका Weight 56 किलो से कम न हो तथा Chest सामान्य रूप से 75 सेंटीमीटर एवं बुलाने पर 80 सेंटीमीटर हो।
Skills : English/Hindi में प्रवीणता और Basic Computer का Knowledge आवश्यक है।
NCC “C” प्रमाण पत्र और/या उत्कृष्ट खेल उपलब्धियों वाले उम्मीदवारों को अधिक मान्यता दिया जाता है।
SIS GTO Vacancy 2023 Selection Process –
Stage 1 –
SIS GTO Exam Syllabus में अंग्रेजी, गणित, सामान्य विज्ञान तथा रीजनिंग से सवाल पूछा जाता है। इसमें कुल 100 प्रश्न जो कि 200 अंकों के होते हैं। जिसमें पास होने के लिए लगभग 33% अंक चाहिए।
Stage 2 –
- Physical Test 50 अंक के लिए जाते हैं। जिसमें 1600 मीटर दौड़ना पड़ता है, 6 मिनट में दौड़ने पर 50 अंक, 7 मिनट में 40 अंक तथा 8 मिनट में दौड़ने पर 30 अंक मिलते हैं।
- 50 अंक अन्य Physical Test के लिए जैसे पुश अप्, क्रासिंग, बंदरचाल, रस्सी चाल, हाई जम्प, लांग जम्प के लिए होता है।
- English Test देना पड़ेगा जिसमें 1 घंटे का समय मिलेगा, यह 100 अंकों का होगा, जिसमें 3 घंटे समय मिलेंगे।
- Computer Test इसमें Objective Type Questions होते हैं, जिसमें 50 अंक के होंगे। इसके अलावा कम्प्यूटर के अन्य प्रैक्टिकल टेस्ट 50 अंकों के लिए जायेंगे।
Stage 3 –
- English में आपको Public Speech देना पड़ेगा।
- Group Discussion भी English में ही करना पड़ेगा।
- अंतिम चरण में Personal Interview लिया जाएगा।
SIS Security Interview –
जीटीओ इंटरव्यू में पास न होने पर G.T.S. या T.O. का पद दिया जाता है।
यदि आप interview में पास हो जायेंगे तो आपको दिल्ली में आखिरी इंटरव्यू के लिए भेज दिए जाते हैं। इसके लिए आने जाने का खर्च कंपनी देती है।
दिल्ली में इंटरव्यू पास होने पर आपको Training Center भेजा जाता है, Training Fees 1 लाख से 1.25 लाख लिया जाएगा।
ट्रेनिंग के बाद T.O. पद हेतु ट्रेनिंग सेंटर, GTS पद हेतु Marketing Manager बनाया जा सकता है। GTO में ही चयन होने पर आपको Assistant Security Officer, Assistant Manager, Unit Commander, Assistant Management Operation इनमें से कोई एक पद मिलता है।
आवश्यक जानकारी – यदि आप ऊपर में बताई गई दूसरे स्टेज के इंटरव्यू में फेल हो जायेंगे तो आपको Security Supervisor का पोस्ट मिलेगा (योग्यता होने पर)।
SIS Security GTO Training Fees –
- Form Fees –
SIS GTO के पोस्ट हेतु Online या Offline दोनों तरह से Apply करने पर Form Fees 500 रुपए देने पड़ते हैं।
-
SIS GTO Training Fees –
रजिस्ट्रेशन एवं SIS GTO Training Fees 1 से 1.25 लाख रूपए जमा करना पड़ता है। इसमें आपके रहने, खाने, वर्दी एवं अन्य सुविधाओं के लिए Training Center में फीस जमा लिया जाएगा।
Career Opportunity in SIS Department –
SIS Group प्रत्येक वर्ष अधिकारी संवर्ग की Recruitment करता है और उन्हें Training देकर कंपनियों में करियर प्रदान करता है।
Officer के रूप में करियर पथ पहले ही निर्धारित होता है और आम तौर पर असाइनमेंट मैनेजर, ऑपरेशंस मैनेजर, ब्रांच हेड, वाइस प्रेसिडेंट, प्रेसिडेंट आदि से लेकर होता है।
SIS Security GTO Salary and Facility कर्मचारियों को क्या-क्या मिलता है –
1. SIS GTO Salary –
SIS Security GTO Salary शुरुआती दौर में 27,500 रुपए Monthly Salary मिलते हैं, जो कि वर्ष में 3,31,000 होता है।
Training Officer (TO) को 20,500 Per month जो वर्ष में 2,47,000 होता है।
Graduate Trainee Supervisor (GTS) की सैलरी 17,300 प्रतिमाह है जो कि 2,7,500 रुपए वार्षिक सैलरी होती है।
2. SIS Security Facility –
- इसके अलावा कर्मचारी भविष्य निधि (EPF)।
- कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) की सुविधाएं मिलेंगी।
- ESOP – लंबे समय से सेवारत / गंभीर कर्मचारियों के लिए कंपनी के शेयर मिलते हैं।
- आपके बच्चों के लिए शिक्षा की सुविधा दी जाएगी इंडियन पब्लिक स्कूल, देहरादून में।
- इसके अलावा भी SIS अपने Security कर्मचारियों को कई Facility देती है।
- इसमें सेवानिवृत्ति की आयु: 65 वर्ष रखी गई है।
FaQ for SIS GTO –
- SIS GTO Online Apply –
SIS GTO Online Apply करने से पहले Form को उसे ढंग से पढ़ें एवं समझें तथा Documents के आधार पर SIS GTO Online Form भरें तथा Apply करें।
- SIS GTO Exam Syllabus –
इस Exam के Syllabus में General Knowledge, Mathematics, सामान्य बुद्धि एवं तर्कशक्ति से संबंधित प्रश्न होंगे।