SIS Security Vacancy 2023 Rajasthan में रोजगार पाने का सुनहरा अवसर मिला है।
SIS Security की Recruitment से पहले सभी अभ्यार्थियों का शारीरिक माप लिया जाएगा तथा आवश्यक दस्तावेजों की जांच की जाएगी, जिसमें किसी भी प्रकार की कमी पाए जाने पर अभ्यार्थियों को रिजेक्ट कर दिया जाएगा।
SIS Security Vacancy in Rajasthan
भर्ती के सभी मापदंडों को पूरा करने वाले उम्मीदवार को 350 रूपए रजिस्ट्रेशन शुल्क के रूप में जमा करना पड़ता है और रजिस्ट्रेशन के बाद उनका चयन कर कॉल लेटर दिया जाता है।
कॉल लेटर में सारी जानकारी जैसे Documents, Training Fees, रिपोर्टिंग तिथि, Training Center का नाम इत्यादि जानकारी दिया जाता है।
Security Jobs हेतु आयोजित की गई भर्ती SIS कैंप में अधिक से अधिक योग्य उम्मीदवार भाग ले सकें, इसलिए भर्ती अधिकारी जिला कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक एवं जिला रोज़गार अधिकारियों से स्वीकृति लेते हैं तथा इस कैंप (रोजगार मेला) को किसी निश्चित स्थान या कार्यालय में आयोजित की जाती है।
स्थानीय प्रशासन भी इसमें पूरा सहयोग प्रदान करते हैं, जिससे उनके क्षेत्र के बेरोजगार युवक/युवतियों को रोज़गार मिल जाये।
SIS Security Job 2023 Rajasthan के नव युवकों की भर्ती पद का नाम Security Guard, Security Supervisor है।
SIS Security Vacancy 2023 Rajasthan : Eligibility –
Age Limit
- जिसमें security guard Age Limit न्यूनतम 21 वर्ष तथा अधिकतम 37 वर्ष है। आवेदक की Educational Qualification 10th पास अवश्य होना चाहिए।
- security supervisor Age Limit 21-37 वर्ष है। आवेदक की Educational Qualification 12th पास होना चाहिए।
Physically Fitness Requirements
- security guard Height 168 cm तथा Weight 56 Kg एवं Chest 80cm होनी चाहिए।
- security supervisor Height 170 cm
Documents (दस्तावेज) in SIS Security Jobs –
एसआईएस सिक्योरिटी की जाॅब में अधिक दस्तावेजों की जरूरत नहीं होती है। इसमें पहली दस्तावेज Aadhar Card (Mobile Number Link लिंक किया हुआ) तथा दूसरी Bank Passbook एवं Passport Size 2 Photo जरूरी है।
इसके अलावा SIS Security Vacancy में Apply करने के लिए कोई और Documents या Eligibility की आवश्यकता नहीं है ।
SIS Security Joining Fees –
इसमें Security Guard job के लिए Registration Fees 350 रुपए तथा Training & Joining Fees 10,500 रुपए लगता है। जिसमें आपकी पूरी joining process कम्पलीट की जाती है और training एवं job से संबंधित सारी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती है।
SIS Security Guard Salary in Rajasthan –
- फ्रेशर के रूप में Security Guard को Salary 10,000-16,000 रुपए के आस-पास मिलती है।
- Supervisor Salary 14,000-20,000 मिलती है।
SIS Security Jobs in Jaipur Contact Number –
Jaipur, Rajasthan में SIS Security Branch Office का Address और Contact Number नीचे दर्शाया गया है :
Dreamax plaza, Sahakar Marg, Jyothi Nagar, Lalkothi, Jaipur, Rajasthan 302005, Tel:- 063985 29952