G4S Security Kya Hai : Job Eligibility, Salary, Duty Hours

G4S Security Kya Hai तथा G4S Full Form – “Group 4 Security” है। इसके Owner Name “Marius Hegerefe” तथा इसके MD का नाम Ashok Bajpai है। भारत में इसका 131 से अधिक शाखाएँ, हब और कार्यालय है।

 

G4S Security क्या है ?

हमें G4S Security Kya Hai जानने से पहले यह भी जानना जरूरी है कि Security Guard कौन होता है? फैक्ट्री, मॉल, स्कूल, अस्पताल, होटल, क्लब, बैंक, एटीएम तथा ऑफिस में जो वर्दीधारी व्यक्ति (सुरक्षा कर्मी) देख-रेख तथा सुरक्षा के लिए ड्यूटी पर तैनात होते हैं, उसे ही सिक्योरिटी गार्ड कहते हैं।

यह कंपनी वर्दीधारी, पेशेवर के रूप में प्रशिक्षित और अच्छी तरह से निगरानी करने वाले सुरक्षा अधिकारी प्रदान करता है जो चोरी, तीर्थयात्रा, घुसपैठ, आग, बाढ़ या किसी दुर्घटना के कारण होने वाली हानि के खिलाफ संपत्ति की सुरक्षा के लिए जिम्मेदार होते हैं।

 

 

G4S Security Guard Facility क्या है –

इसके अलावा श्रमिक बीमा (ईएसआई), कर्मचारी भविष्य निधि (पीएफ) बोनस, वेतन अवकाश (CL/PL-वार्षिक अवकाश), पेंशन, अनुदान (GRATUITY), साप्ताहिक अवकाश (WEEKLY OF) जैैसी फायदे एवं सुविधाएँ मिलती है।

 

Training से संबंधित Information –

 इस Security Agency में प्रथम उपचार (FIRST AID), फायर फाइटिंग (FIRE FIGHTING – आग बुझाने की ट्रेनिंग), परेड, ऍक्सेस कंट्रोल, गोल्डेन रूल्स, Physical Fitness, वर्क ट्रेनिंग जैसी ट्रेनिंग दी जाती है।

Training के दौरान सुबह का नाश्ता तथा दोपहर एवं शाम का भोजन और संस्थान के तरफ से मुफ्त प्रदान किया जाता है।

प्रशिक्षण पूरा होते ही नाॅर्मल लिखित परीक्षा आयोजित की जाती है तथा उत्तीर्ण छात्रों को विभिन्न कंपनियों में नौकरी के लिए भेजा जाता है। कंपनी में ग्राहकों द्वारा आपका इंटरव्यू लिया जायेगा, उसके बाद आपको वे अपने कंपनी में Security Guard के रूप में नियुक्त करते हैं।

 

G4S Security Joining Fee –

पहले नियम थे कि ज्वाइन करने के बाद आपसे कोई शुल्क नहीं लिया जाता था, लेकिन अब शुल्क लिया जाता है और एक वर्ष के बाद, ली गयी फीस आपके बैंक खाते में वापस कर दी जाती है।

Joining Fee इसलिए लिया जाता है क्योंकि   कुछ लोग G4S Security कम्पनी को ज्वाइन कर लेते हैं और कुछ दिनों के बाद Job छोड़ देते हैं। नौकरी छोड़ने के पश्चात वर्दी जमा नहीं करते हैं और कुछ दस्तावेजों को जल्दी नहीं ले जाते हैं, यह शुल्क उसके लिए लिया जाता है।

G4S Security Join करने पर इसका Joining Fee अलग-अलग शहरों में अलग अलग हो सकती है।

 

G4S सिक्योरिटी गार्ड भर्ती के लिए Eligibility Kya Hai –

  1. आपकी शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास होना चाहिए ।
  2. उम्र 18-32 वर्ष होना चाहिए।
  3. आपकी ऊंचाई 167 सेंटीमीटर होना चाहिए।
  4. पहचान पत्र के रूप में आधार कार्ड होना चाहिए।

 

कौशल तथा अनुभव क्या-क्या होना चाहिए –

मौखिक एवं लिखित रूप से स्पष्ट संवाद करने की क्षमता होना चाहिए। सुरक्षा उद्योग में एक सुरक्षा अधिकारी के रूप में काम करने का पूर्व अनुभव हो या कोई ऐसा व्यक्ति जो विशिष्ट प्रक्रियाओं और निर्देशों का पालन करने के लिए आश्वस्त हो। 

अच्छा ग्राहक सेवा कौशल होना चाहिए। एक वैध सुरक्षा उद्योग लाइसेंस या सुरक्षा क्षमता का स्वीकृत प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है ।

 

G4S Security Guard Salary कितना मिलता है –

G4S Security Salary कम्पनी में Security Guard को औसतन 13,714 रूपये प्रतिमाह मिलती है, लेकिन अलग-अलग शहरों एवं कम्पनियों में Salary में अंतर हो सकती है।

इस कम्पनी में स्थायी नौकरी मिलता है। Monthly Salary जो महीने के 26 दिन तथा 8 घंटे प्रतिदिन के अनुसार अपने कर्मचारियों को देेेती है।

 

g4s-security-kya-hai

G4S Security Duty Hours ?

अगर आप भी सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी ज्वाइन करना चाहते हैं तो आपके मन में यह विचार आया होगा कि एक Security Guard बनने के बाद कितने Hours Duty करना पड़ता है ।

  1. सिक्योरिटी गार्ड की ड्यूटी 3 शिफ्ट में होती है, जैसे 1st शिफ्ट सुबह 6 बजे से 2 बजे तक तथा 2nd शिफ्ट दोपहर 2 बजे से शाम 10 बजे तक उसके बाद 3rd शिफ्ट रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक होता है। इस तरह 1 सुरक्षाकर्मी को प्रतिदिन 8 घंटे की Duty करना पड़ता है।
  1. इसके अलावा 12 घंटे की ड्यूटी भी होता है। जो कर्मचारी पहली शिफ्ट में जिस स्थान में 12 घंटे ड्यूटी करता है उसी स्थान में दूसरा शिफ्ट वाले कर्मचारी भी 12 घंटे ड्यूटी करता है, 

अर्थात 2 शिफ्ट में ड्यूटी होती है जैसे पहली शिफ्ट सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक तथा दूसरी शिफ्ट शाम 6 बजे से सुबह 6 तक होती है।

 

 

G4S Security Kya Hai : Security Guard Ke Karya एवं जिम्मेदारियां –

एक आदर्श सिक्योरिटी गार्ड अपने कंपनी द्वारा निर्धारित नियमों का पालन करता है।

▪ पार्किंग एरिया में ड्यूटी होने पर वाहन गेट पर आते है तो उस वाहन के प्रवेश या पार्किंग को देखना और जांच करना।

चेक करने के बाद अपने रजिस्टर में एंट्री करना उसके बाद पार्किंग में प्रवेश करने की इजाजत देना ।

▪ पार्किंग एरिया में जगह होने पर ही वाहन को पार्क कराने की कोशिश करें ।

▪ गेट को हमेशा बंद अथवा कुण्डी लॉक करके रखना चाहिए।

▪ विजिटर या माल वाहक गाड़ी अंदर आती है तो उनका रिकॉर्ड रखना तथा इन-आउट रजिस्टर में उसका एंट्री करना अनिवार्य है।

▪  अगर आपकी ड्यूटी स्कूल या कॉलेज में है तो वहां विद्यार्थी और कर्मचारीयो के अलावा किसी अन्य को प्रिंसिपल के आदेश के बिना अंदर आने ना दें।

▪  यदि स्कूल या कॉलेज में किसी बच्चे का अभिभावक मिलने के लिए आए तो बिना प्रिंसिपल के आदेश के बिना उसे मिलने ना दें।

▪ स्कूल या कॉलेज के बसों को धीमी गति से चलाने के लिए ड्राइवर से कहना, जिससे कोई अप्रिय घटना ना घटे।

▪ ATM में ड्यूटी होने पर वहां आने वाले ग्राहक पर नजर रखना Security Guard का काम होता है। किसी को भी अवैध तरीके से छेड़ा खानी न करने दें, यदि कोई ऐसा करता है तो उसे मना करना सिक्योरिटी गार्ड का कर्तव्य होता है ।

▪ ATM ख़राब हो जाने पर इसकी सूचना सम्बंधित बैंक अधिकारी को अवश्य देना चाहिए ! कैश निकालने वालों की अंदर में भीड़ ना लगने दें  उन्हें बारी बारी से अंदर जाने के लिए कहें।

 

FaQ : G4S Security Kya Hai –

1. G4S Security International है या नहीं ?

Ans.- G4S Security Guard International Agency है। जिसका विस्तार 100 से अधिक अन्य देशों में भी फैली हुई है। इसमें लाखोंं करोड़ों सुरक्षाकर्मी कार्यरत हैं।

 

2. Security को Duty हेतु कहां-कहां भेजते हैं ?

Ans.- जिसमें डिप्लोमैटिक मिशन, आईटी उद्योग, बहुराष्ट्रीय कंपनियां, होटल, औद्योगिक इकाइयां, एयरलाइंस और हवाई अड्डे, वित्तीय और शैक्षिक संस्थान, मॉल और मल्टीप्लेक्स, बीपीएल तथा इसके अलावा और भी हैं।

 

3. G4S में 10 साल सेवा करने के बाद पेंशन मिलती है या नहीं ?

Ans.- G4S Security कर्मचारियों को उनके 10 वर्ष की सेवा के पश्चात् पेंशन, पीएफ तथा अन्य सुविधाएं मिलती है।

 

4. क्या G4S सिक्योरिटी कैपिटल सर्विस है?

Ans.- G4S एक ब्रिटिश अंतर्राष्ट्रीय निजी (कैपिटल सर्विस) सुरक्षा कंपनी है, जिसका मुख्यालय लंदन, इंग्लैंड में है तथा इस कंपनी की स्थापना सन् 2004 में हुई थी।

 

5. G4S Security Guard Height कितना होना चाहिए ?

Ans.- इस G4S सिक्योरिटी गार्ड भर्ती में Job पाने के लिए आपकी Height 167 सेन्टीमीटर होना चाहिए।

5/5 - (3 votes)
👇दोस्तों को Share करें 👇