DIG Kaise Bane पुलिस विभाग में लेकिन उसके पहले इसका बेसिक जानकारी समझ लेते हैं जैसे – DIG का Full Form – “Deputy Inspector General of Police” जिसका हिंदी अर्थ “महा पुलिस निरीक्षक” है।
यह IPS लेवल की पोस्ट है। DIG किसी राज्य का प्रमुख पुलिस अधिकारी होता है। वह अपने कार्यक्षेत्र के राज्य में होने वाले सभी प्रकार के कानूनी गतिविधियों को नियंत्रित करता है।
Contents
show
DIG Kaise Bane योग्यता क्या होना चाहिए ?
DIG बनने के लिए शैक्षणिक Eligibility –
DIG बनने के लिए आवेदक को किसी भी संकाय से Graduation पास होना चाहिए। आप किसी भी सब्जेक्ट से ग्रेजुएशन किया हो जैसे कि बीएससी, बीए, बीटेक, बीएड, बीएससी नर्सिंग इत्यादि कोई भी बैचलर डिग्री हो।
Age Limit Requirements –
▪ उम्मीदवार का उम्र 21 से 32 वर्ष के मध्य होना चाहिए।
▪ इसमें OBC वर्ग के Candidate को 3 वर्ष की छूट मिलती है ।
▪ SC/ST वर्ग के उम्मीदवारों को 5 वर्ष की छूट दी जाती है ।
शारीरिक योग्यता –
पुरुष उम्मीदवारों की Height 165 सेंटीमीटर होनी चाहिए। अगर वह SC/ST वर्ग से संबंदित है तो उसको छूट भी दी जाती है।
महिला उम्मीदवारों की ऊंचाई 145-150 सेंटीमीटर होनी चाहिए। इसमें भी SC/ST उम्मीदवार को छूट मिलती है।
Exam में तीन Stages इस प्रकार है जैसे कि
▪ प्रारंभिक परीक्षा (Prelims /Preliminary Exam)
▪ मुख्या परीक्षा (Mains Exam)
▪ साक्षात्कार (Interview)
![]() |
DIG – Deputy Inspector General of Police |
कई देशों में इससे बड़ा कोई पद नहीं माना जाता है। भारत में DIG (डीआईजी) के पद से बड़ा आईजी (IG) का पद होता है। यही डीआईजी, सीबीआई(CBI), आईबी (IB), एनसीबी (NCB) जैसे जांच एजेंसी का डायरेक्टर जनरल बनाए जाते हैं।
डीआईजी के नीचे लेवल में कार्य करने वाले पुलिस अधिकारियां एसपी, डीएसपी, इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर ही हैं।
पुलिस विभाग में DIG Kaise Bane –
पुलिस विभाग में महा पुलिस निरीक्षक (DIG) बनने के लिए कोई भी एग्जाम देकर और उसमें परीक्षा पास करके आप डायरेक्ट डीआईजी नहीं बन सकते हैं। बल्कि एग्जाम देकर आपको छोटे से पद से गुजरना पड़ता है, उसके बाद प्रमोशन के द्वारा DIG बन सकते हैं।
डीआईजी बनने के लिए आपको सबसे पहले UPSC (संघ लोक सेवा आयोग) अर्थात SPSC (राज्य लोक सेवा आयोग) का एग्जाम देना पड़ेगा।
जब आप UPSC का एग्जाम दे देंगे तो उसके बाद आप IPS बन सकते हैं और आईपीएस के पश्चात आपकी पोस्टिंग SP के रूप में होती है। एसपी के रूप में 14 सालों तक ड्यूटी करने के बाद प्रमोशन के द्वारा DIG बन सकते हैं।
SPSC एग्जाम द्वारा DIG कैसे बनें –
अगर आप SPSC (स्टेट पब्लिक सर्विस कमीशन) का एग्जाम देंगे तो आपकी पोस्टिंग DSP के रूप में मिलेगी और उसके बाद डीएसपी में लगभग 10 से 15 साल काम करने के बाद SP बना दिया जाता है। फिर एसपी से 14 साल में प्रमोट होकर DIG आॅफिसर बन सकते हैं।
UPSC Exam में कितने Attempt दें ?
• सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 3 बार मौके मिलते हैं ।
• अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को 6 मौके दिये जाते हैं ।
• अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति को अनलिमिटेड मौके मिलते हैं ।
जानें DIG Ka Salary Kitna Hai?
जैसे ही हमें यह पता चलता है कि DIG Kaise Bane तो इसके बाद हमारे मन में ख्याल आता है कि पुलिस डिपार्टमेंट में सैलरी कितनी मिलती है।
डीआईजी का वेतन राज्य तथा केंद्र सरकार के pay scale पर निर्भर करती है जैसे यदि कोई व्यक्ति राज्य सेवा के आधार पर DIG बना है तो उसे 6th pay scale के अनुसार सैलरी मिलती है या कोई व्यक्ति संघ लोक सेवा आयोग के माध्यम से बना है तो उसे सातवें वेतनमान के अनुसार वेतन मिलेगी।
DIG को अधिकतम 2,16,600 तक की Salary और 8,900 का grade pay भी मिलता है। इस पद में वेतन के अलावा विभिन्न प्रकार की सरकारी सुविधाए भी उपलब्ध कराई जाती है।
DIG बनने के बाद क्या क्या फायदे एवं सुविधाएँ मिलती है ?
• इस पद में सरकार द्वारा सरकारी वाहन ड्राइवर भी मिलती है।
• DIG पोस्ट के अधिकारी को सरकारी आवास दिया जाता है जिसमें पर्याप्त सुख सुविधाएं होती है।
• डीआईजी और उनके परिवार को बहुत से मेडिकल सुविधाएँ मिलती है।
• ऑफिसर की सुरक्षा के लिए सरकार द्वारा सुरक्षाकर्मी दिए जाते है जो DIG के घर के बाहर तैनात होते हैं।
• अपनी सेवा अर्थात जाॅब से रिटायर हो जाने के बाद सरकार द्वारा सम्मान के तौर पर आजीवन पेंशन की सुविधाएँ मिलता है।
DIG को कैैसे पहचान सकते हैं ?
उस आॅफिसर के कंधे के ऊपर वर्दी में एक अशोक का स्तंभ तथा उसके साथ में 3 स्टार लगे होते हैं और उसके साथ IPS लिखा हुआ नजर आता है। इस तरह आप डीआईजी को देखकर आसानी से पहचान सकते हैं।
डीआईजी का क्या काम होता है ?
ऊपर में हमने जाना कि DIG Kaise Bante Hain तथा इससे संबंधित सभी जानकारी क्या है ? अब हम जानेंगे कि इसमें क्या काम करना पड़ता है –
▪ DIG का अपने कार्य क्षेत्र अर्थात राज्य में होने वाले सभी प्रकार की गतिविधियों पर नियंत्रण होता है।
▪ राज्य में सभी पुलिस अधिकारी को DIG (महा पुलिस निरीक्षक) के निर्देश पर कार्य करना पड़ता है क्योंकि वह किसी राज्य या केंद्र शासित प्रदेश का पुलिस अधिकारी होता है।
▪ डीआईजी होने वाले जुर्म एवं अपराध के लिए ठोस कदम उठाने हेतु आदेश लागू करवाता है तथा राज्य के सभी पुलिस अधिकारियों को अपने नियंत्रण में रखकर कार्य करता है।