जानें CRPF Kaise Join Kare इसका CRPF Full Form – Central Reserve Police Force (केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल) है, यह मिनिस्ट्री ऑफ हॉम अफेयर्स, गवर्नमेंट ऑफ इंडिया के अंतर्गत आती है।
CRPF राज्य/केंद्र शासित प्रदेशों में कानून और व्यवस्था बनाए रखने और उग्रवाद को रोकने का काम करती है। अगर आपको भी इसमें अपनी सेवा प्रदान करना है और जानना है कि CRPF Kaise Bane तो इसकी पूरी जानकारी यहाँ मिलेगी।
सीआरपीएफ भर्ती 2023 : CRPF Ke Bare Mein Jankari
जानें CRPF Qualification in Hindi क्या है CRPF GD Constable Educational Qualification एवं Age Limit इस प्रकार है –
CRPF Join करने के लिए आवेदक को 10वीं पास होना चाहिए। इसके लिए आयु-सीमा 18 से 27 साल के बीच होनी चाहिए, इसमें रिजर्व कैटेगरी जैसे SC, ST एवं अन्य कैंडिडेट्स को Age Limitation से छूट भी दिया जाता है ।
CRPF Kaise Join Kare : Physical Eligibility कितना होना चाहिए –
- इसमें पुरुषों की ऊंचाई 170 सेंटीमीटर एवं महिला उम्मीदवारों की ऊंचाई 157 सेंटीमीटर होना चाहिए।
- पुरुषों का सीना (Chest) माप बिना फुलाए 80 सेमी. तथा फुलाने पर 85 सेमी. होना चाहिए। यह महिलाओं के लिए लागू नहीं है।
How to Join CRPF after 12th for Female –
महिलाओं का Height 157 सेन्टीमीटर होना चाहिए, महिलाओं का सीना माप नहीं होता है।
महिलाओं एवं पुरुषों की चिकित्सा मानकों के अनुसार ऊंचाई और उम्र के अनुपात में वजन होना आवश्यक है।
CRPF की जाॅब से जुड़े पदों के नाम –
सीआरपीएफ ज्वाइन करने के लिए अलग अलग क्वालिफाई उम्मीदवार के लिए अलग अलग पद हैं, जैसे- असिस्टेंट कमांडेंट, सब इंस्पेक्टर, असिस्टेंट, सब इंस्पेक्टर, हेड कांस्टेबल पद इत्यादि, लेकिन 10वीं पास उम्मीदवार के लिए Constable पद है। जिसमें आप आवेदन कर सकते हैं।
जानें CRPF Ki Salary Kitni Hoti Hai –
इसमें पद (Post) के अनुसार Salary अलग-अलग निर्धारित होता है तथा सरकार द्वारा समय-समय पर संशोधन भी किया जाता है।
CRPF के Constable पद पर 15,600 से 60,600 रूपये Salary मिलता है तथा Sub Inspector की 27,900 से 1,04,400 एवं Assistant Commandant की 46,800 से 1,17,300 रूपये सैलरी होती है।
CRPF Kaise Join Kare : Selection Process –
- Written Exam (लिखित परीक्षा)
- Physical Test (शारीरिक परीक्षा)
- Medical Test (चिकित्सा परीक्षा)
जानें CRPF Ki Taiyari Kaise Kare –
सीआरपीएफ Written Exam की तैयारी ऐसे करें
सीआरपीएफ की नौकरी ज्वाइन के लिए आवेदन करने के बाद उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा, शारीरिक परीक्षा और चिकित्सा परीक्षा की तैयारी करनी पड़ती है।
- इस परीक्षा की तैयारी के लिए आपको सबसे पहले 8 वीं और 10 वीं में पढ़े जाने वाले सभी NCERT पुस्तकों को लेना है और उसका अध्ययन करना है।
- आपको CRPF के सभी पुराने प्रश्न पत्र प्राप्त करना है और उसे साॅॅॅॅॅॅल्व करना है एवं याद भी करना है, इसके लिए आप इंटरनेट की मदद भी ले सकते हैं।
- लिखित परीक्षा की तैयारी के लिए आपको CRPF Exam की किताब लेना है, यह आपको बाजार में आसानी से मिल जाएंगे। आप चाहें तो इन्हें ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं।
- ऊपर में बताई गई सभी चीजों को इकट्ठा करने के बाद आप आसानी से CRPF की लिखित परीक्षा की तैयारी कर पायेंंगे ।
CRPF Exam Pattern –
यह Exam कम्प्यूटर आधारित Exam है। इस Exam में कुल 100 वस्तुनिष्ठ type के प्रश्न होते हैं। इसके परीक्षा की अवधि 90 मिनट की होती है। इसमें प्रत्येक प्रश्न के लिए एक अंक निर्धारित है तथा इसमें गलत उत्तर देने पर नकारात्मक अंक का प्रावधान नहीं है।
एग्जाम पैटर्न इस प्रकार है – सामान्य बुद्धिमत्ता एवं तर्कशक्ति, सामान्य ज्ञान एवं जागरूकता, सामान्य गणित, हिंदी/English – बेसिक समझ। इसमें प्रत्येक विषयों के प्रश्नों की संख्या 25 है तथा प्रत्येक विषयों के प्रश्नों का अधिकतम अंक 25 है।
CRPF Ke Liye Yogyata क्या है तथा सीआरपीएफ की तैयारी कैसे करें –
- आवेदक का Height और सीना (Chest) का आकार सीआरपीएफ के शारीरिक मानदंडों के लिए गिना जाता है, इसमें सफल होने के बाद पुरुष उम्मीदवारों को 1600 मीटर की Running को लगभग 5:35 मिनट में पूरा करना पड़ता है।
- 100 मीटर की दौड़ पुरुषों को 16 सेकेंड में तथा महिलाओं को 18 सेकंड में पूरी करनी पड़ती है।
Medical Test की तैयारी कैसे करें –
लिखित परीक्षा एवं शारीरिक परीक्षा पास करने के बाद उम्मीदवारों को मेडिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाता है। इसकी तैयारी इस प्रकार करें जैसे –
- छोटे बाल रखें और शेविंग अच्छी तरह से करेंं, उसके बाद मेडिकल जाँच के लिए जाएँ।
- गुप्तांगों को साफ-सुथरा रखेंं, जिससे मेडिकल जांच करते वक्त कोई समस्या न हो।
- शरीर पर किसी भी प्रकार का टैटू नहीं होना चाहिए अगर है, तो मेडिकल जांच से पहले उसे निकाल लें।
- कानों को अच्छी तरह से साफ रखिए ।
- मेडिकल जांच करने के दौरान घबराएं नहीं ।
- उम्मीदवार को हाइड्रॉक्सिल या बवासीर जैसे कोई समस्या नहीं होनी चाहिए।
- आंखों में कोई समस्या नहीं होनी चाहिए, उम्मीदवार की दृष्टि अच्छी होनी चाहिए।
- किसी भी तरह की बीमारी होने पर सबसे पहले उसकी जांच करवाएं।
आखिर में इंटरव्यू होता है, इंटरव्यू के दौरान आपको आत्मविश्वास बनाए रखना है। बिना घबराहट के पूछे गए सभी सवालों का जवाब दें।
इन सभी परीक्षणों को पारित करने के बाद प्रशिक्षण शिविर में भेजा जाता है। इस प्रशिक्षण (Training) को पूरा करने के बाद आपको CRPF की जाॅब में तैनात किया जायेगा।
CRPF Ka Kya Kaam Hai –
गृह मंत्रालय के अंतर्गत Central Reserve Police Force (केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल) इस प्रकार के सुरक्षा संबंधी कार्य करते हैं, जैसे –
- बड़े स्तर के लड़ाई झगड़ों एवं दंगों पर रोक लगाना ।
- अशांत क्षेत्रों में सुरक्षा प्रदान करना तथा पुलिस कानून कायम करना भी इनका कर्तव्य होता है ।
- वामपंथी उग्रवाद से निपटना एवं लॉ एंड ऑर्डर को लागू कराने में मदद करना।
- युद्ध के दौरान सेना की मदद करना एवं चुनावी समय में शांति कायम करने में मदद करना पड़ता है ।
- प्राकृतिक आपदाओं के समय बचाओ अभियान भी चलाना पड़ता है।
FaQ for CRPF Kaise Bane या Join Kare –
- CRPF Me Pahle Kya Hota Hai ?
Ans.- सीआरपीएफ में सबसे पहले Written Exam उसके बाद Physical Test तथा अंतिम प्रक्रिया Medical Test एवं Documents Verification की प्रक्रिया होता है।
- CRPF Ki Naukri Kitne Saal Ki Hoti Hai ?
Ans.- सीआरपीएफ Department में सेनाओं की जाॅब 60 वर्ष की आयु तक होती है।