SSC MTS Kya Hai जानें Vacancy 2023 की सभी महत्वपूर्ण जानकारी क्या है ?

जानें SSC MTS Kya Hai इसमें SSC Full Form – Staff Selection Commission तथा MTS Full Form – Multi Tasking Staff होता है। SSC MTS हर वर्ष भारत सरकार के कई मंत्रालयों/विभागों और संगठनों में ग्रुप-सी के पदों में भर्ती कराने के लिए परीक्षा का आयोजन करता है।

MTS जिसे एसएससी एमटीएस नॉन-तकनीकी परीक्षा (SSC MTS Non-Technical Exam) भी कहा जाता है। इस परीक्षा के लिए 10वीं पास विद्यार्थी ही Apply कर सकते हैं।

 

SSC MTS Vacancy 2023 in Hindi

Multi Tasking Staff And Hawaldar Notification : अगर आप हाई स्कूल अर्थात् 10th पास हैं और सरकारी नौकरी की भर्ती का इंतजार कर रहे हैं तो SSC MTS Vacancy का अवसर आपके लिए है। केंद्र सरकार के विभागों, संवैधानिक निकायों, कार्यालयों में Group-C के 11,000 से अधिक Post पर Bharti हेतु अधिसूचना SSC ने जारी किया है।

 

SSC MTS Ki Vacancy 2023

इच्छुक उम्मीदवार हेतु इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि 18 जनवरी 2023 से शुरू है तथा उम्मीदवार 17 फरवरी 2023 तक इन पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

 

SSC MTS Vacancy Post and Fee

एसएससी की मल्टी टॉस्किंग स्टाफ परीक्षा के तहत 11,409 पदों पर भर्ती हो रही है। इसमें से हवलदार की भर्ती के लिए 509 पद शामिल हैं। Apply करने वाले General वर्ग के Candidates को 100 रुपये के Application Fee ऑनलाइन जमा करना पड़ता है तथा SC, ST एवं Female वर्गों के उम्मीदवारों को कोई शुल्क नहीं देना पड़ेगा।

 

जानें SSC MTS Kya Hai Puri Jankari

1. SSC MTS Eligibility in Hindi क्या है  –

SSC के अंतर्गत MTS में Qualification केवल 10वीं पास विद्यार्थी या समानांतर विद्यार्थी ही परीक्षा देने के लिए Eligible हैं।

इस Exam को Apply करने के लिए आवेदक को भारत का नागरिक होना चाहिए। भारत का नागरिक नहीं होने पर आपको इस कैटेगरी में आना चाहिए जैसे –

▪ भूटान या नेपाल का नागरिक होना चाहिए ।

▪ तिब्बती शरणार्थी जो 1 जनवरी 1962 से पहले भारत में स्थाई रूप से रहने के लिए आया हो ।

▪ भारतीय मूल का व्यक्ति जो पाकिस्तान/ श्रीलंका/ बर्मा/ केन्या के पूर्वी अफ्रीकी देशों/ तंजानिया के संयुक्त गणराज्य/ युगोंडा/ जाम्बिया/ इथियोपिया/ मालवी/ वियतनाम  से भारत में रहने के लिए स्थायी रूपी प्रवास किया हो ।

ssc-mts-kya-hai

 

2. SSC MTS Me Age Limit Kitna Hona Chahiye –

SSC MTS Exam को अप्लाई करने हेतु आवेदक की Age Limit 18 से 25 वर्ष के अंतर्गत होना चाहिए। आयु में छूट का प्रावधान इस प्रकार है –

श्रेणी                       –           आयुसीमा में छूट
SC / ST                   –                     5 वर्ष
OBC                        –                    3 वर्ष
PH + General         –                  10 वर्ष
PH + OBC                –                  13 वर्ष
PH + SC/ST            –                    15 वर्ष
Ex-Serviceman (General)   –    3 वर्ष
Ex-Serviceman (OBC)          –    6 वर्ष
Ex-Serviceman (SC/ST)      –      8 वर्ष

 

3. SSC MTS Ka Syllabus in Hindi –

Staff Selection Commission (एसएससी) दो चरणों में एग्जाम कराती है। 

पहला चरण –

Multiple Choice Type Questions  (MCQ) होता है। इसमें Online Computer Based Exam होता है। इन चार विषयों पर एग्जाम होगा – General Awareness, General Intelligence and Reasoning, Numerical Aptitude, General English ।

दूसरा चरण –

इस एग्जाम में वर्णणात्मक पेपर (Descriptive Paper) होता है, यह एग्जाम आॅफलाइन होता है ।

4. SSC MTS Application Fee कितना है  –

एसएससी एमटीएस में आवेदन करने के लिए 100 रूपये आवेदन Fee देना पड़ता है । इस आवेदन Fees को आॅफलाइन चालान के द्वारा या आॅनलाइन नेट बैंकिंग अथवा बैंक क्रेडिट कार्ड / डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करके भुगतान किया जा सकता है ।

इसके अलावा नकद में शुल्क का भुगतान करने के लिए आॅनलाइन चालान का प्रिंट-आउट निकालना पड़ेगा । उसके बाद SBI के बैंक शाखा में आवेदन शुल्क जमा करना पड़ेगा ।

महिला/ एससी/ एसटी/ विकलांग/ पूर्व सैनिक को SSC एमटीएस एग्जाम के लिए अप्लाई करने पर आवेदन Fee नहीं देना पड़ेगा ।

Category                                    Fee
General / OBC        –                  100
ST/SC/PH/Ex-Serviceman  –    No Fee
महिला उम्मीदवार                        –    No Fee

 

5. MTS Job Post Name in Hindi क्या है  –

SSC में MTS एग्जाम पास होने के बाद उम्मीदवारों को जिन Post पर भर्ती कराया जाता है उन पदों के नाम – चपरासी, दफ्तरी, सफाईवाला, चौंकीदार, जमादार, माली तथा जूनियर गेस्टेटनर आॅपरेटर ।

 

6. SSC MTS ka Salary Kitna Hai –

SSC MTS कर्मचारियों की Salary उनके जाॅब पोस्टिंग किस स्थान पर हुआ है इस पर निर्भर करता है ।

एसएससी MTS एग्जाम के माध्यम से भर्ती हुए कर्मचारियों को इस Job में प्रतिमाह न्यूनतम Salary 16,000 तथा अधिकतम Salary 20,000 रूपये मिलता है।

 

7. जानें SSC MTS Ka Exam Pattern क्या है –

SSC में MTS की परीक्षा दो चरणों में आयोजित होती है।

चरण 1 –

पहले चरण में Computer Based Exam होता है। इसमें टोटल 100 Objective Type के Questions होते हैं तथा इनको साॅल्व करने के लिए 90 मिनट का समय होता है। इस परीक्षा में अंग्रेजी, रीजनिंग, न्यूमेरिकल एप्टीट्यूड और जनरल अवेयरनेस इत्यादि विषयों से प्रश्न होते हैं।

चरण 2 – 

पहले चरण में शामिल होकर पास हो चुके उम्मीदवार दूसरे चरण में शामिल होने के पात्र हो जाते हैं। इसमें Descriptive (वर्णनात्मक) टाइप का प्रश्न होता है। इसमें आपको अंग्रेजी या हिंदी किसी भी भाषा में लघु निबंध/पत्र लेखन करने के लिए दिया जाएगा। यह 50 अंकों का होता है तथा इसके लिए 30 मिनट का समय होता है।

 

8. जानें SSC MTS Ki Taiyari Kaise Kare –

SSC के MTS परीक्षा की तैयारी से पहले Syllabus को ध्यान से पढ़ें और उसके अनुसार तैयारी की स्ट्रेटेजी बना लें।

  1. अच्छी सफलता के लिए नियमित रूप से पढ़ना आवश्यक है। कमजोर विषयों की तैयारी के लिए ज्यादा समय दें।
  2. अच्छा स्कोर हेतु मैथ्स और रीजनिंग पर ज्यादा ध्यान दें।
  3. मॉक टेस्ट देने से प्रश्न Solve करने की स्पीड बढ़ती है और आपकी तैयारी का लेवल पता चलेगा।
  4. Previous Year Question Paper को Solve करें।
  5. अपने परीक्षा की बेहतर तैयारी के लिए अच्छी Books चुनें।
  6. Current Affairs के लिए Newspaper पढ़ें।
  7. Coaching Institute ज्वाइन करें या ऑनलाइन भी तैयारी कर सकते हैं।

 

9. SSC MTS की तैयारी के लिए Best Books –

अपने बेहतर तैयारी के लिए MTS Exam की सबसे बेस्ट किताबों की सूची दी गई है।

  1. Verbal & Non-Verbal Reasoning की किताब RS Aggarwal द्वारा।
  2. Arithmetic एवं Advance Math हेतु Rakesh Yadav की किताबें लें।
  3. Lucent जनरल अवेयरनेस के लिए Ajay Gulati की किताब।
  4. Word Power Made Easy Book Black Book यह English Vocabulary Practice Set हेतु AK Singh (MB Publication)
  1. आप Previous Year Question Papers (Reasoning SSC By Rakesh Yadav) की किताब ले सकते हैं।

 

FaQ for SSC MTS Kya Hai –

1. SSC MTS मे सबसे बढिया पोस्ट ?

Ans.- SSC में सबसे बढ़िया पोस्ट सभी के लिए अलग-अलग हो सकता है। यह आपके प्रिफरेंस, तैनाती स्थल, वर्क कल्चर इस पर भी निर्भर करता है।

अधिकतर SSC MTS में सबसे अच्छा पोस्ट दफ्तरी की मानी जाती है, लेकिन इसमें Post से अधिक विभाग मायने रखता है। अगर आपकी Job आयकर विभाग, सीजीए, जीसीडीए जैसे Department में लगता है तो यह बहुत अच्छा पोस्ट है क्योंकि यहां आपको प्रमोशन का अधिक मौका मिल सकती है।

 

2. SSC MTS का परीक्षा कौन-सी भाषा में बेहतर होगा?

Ans.- SSC Exam हेतु संविधान के 8वीं अनुसूची के अंतर्गत आपको जो भाषा अच्छा लगता हो उसी भाषा में परीक्षा देना बेहतर होगा।

 

3. SSC MTS में Subject के अनुसार Cutoff होता है क्या ?

Ans.- एसएससी एमटीएस में Cut Off Marks Category-wise और State-wise जारी होते हैं।

 

4. SSC MTS Se Kya Bante Hai –

Ans.- SSC MTS का Exam देकर आप चपरासी, दफ्तरी, सफाईवाला, चौंकीदार, जमादार, माली तथा जूनियर गेस्टेटनर अॉपरेटर बन सकते हैं।

 

5. SSC MTS Kya Kaam Hota Hai –

Ans.- SSC में MTS कर्मचारियों का काम इस प्रकार है जैसे- चपरासी – आफिस खोलना, झाड़ू लगाना, पीने का पानी भरना, दस्तावेज से संबंधित कार्य करना होता है। सफाईवाला – साफ सफाई करना। दफ्तरी – दफ्तरों में काम करना पड़ता है। चौंकीदार – सुरक्षा गार्ड से संबंधित काम करना होता है। माली – गार्डन अर्थात् फूल पौधे की देखभाल। इसी तरह जमादार, तथा जूनियर गेस्टेटनर अॉपरेटर का भी काम MTS के अंतर्गत अलग-अलग होता है।

4.7/5 - (4 votes)
👇दोस्तों को Share करें 👇