Peon को हिंदी में चपरासी कहते हैं। अगर आप भी चपरासी बनना चाहते हैं और जानना चाहते हैं कि Peon Kaise Bane तथा Peon Ka Kaam Kya Hota Hai तो इसके लिए आपको कम से कम 8वीं पास अवश्य होना चाहिए।
इसमें आवेदन करने के लिए आपकी Age Limit 18 से 35 वर्ष हो। Peon Ka Salary 12,000 से 18,000 रुपए होता है।
Peon ka Kaam Kya Hota Hai ?
1. चपरासी का काम आॅफिस खोलना एवं बंद करना है। कार्यालय के पत्र एवं दस्तावेज लेकर आना एवं जाना और संबंधित अनुभाग को हाथ से वितरित करना तथा अधिकारियों का हस्ताक्षर कराना।
02 . जब तक कोई अधिकारी (कर्मचारी) किसी काम का आदेश न दे तब तक उनके अगल बगल Peon को खड़े होकर या बैठकर इंतजार करना होता है।
- अधिकारियों को पानी और चाय पिलाना । कार्यालय की साफ-सफाई एवं उसकी देखभाल करना भी Peon Ka Kaam होता है।
- प्रत्येक आंतरिक एवं बाहरी आगंतुक को अधिकारियों से मिलने के लिए चपरासी की अनुमति की जरूरत पड़ती है।
- किसी कर्मचारी की अनुपस्थिति में चपरासी (Peon) को ही उस कर्मचारी का काम करना पड़ता है ।