SIS Security Training कैसे होती है ?

इसमें आपको SIS Security Training कैसे होती है के बारे में जानकारी मिलेगी। जिस दिन Security Guard Ki Training खत्म होती है उस दिन Training Center के Officer सभी Security Guard को Option देते हैं, और पूछते हैं कि आप किस – किस एरिया में  Job करना चाहते हैं ।

आप जिस एरिया को Job के लिए चुनते हैं उस एरिया के कम्पनी में अगर Security guard की मांग होती है, तो वहाँ आपको भेजने से पहले SIS Ki Training आफिसर आपसे यह भी पूछेंगे कि डायरेक्ट जाॅब करने जाना चाहेंगे या कुछ दिन के लिए घर जाना चाहेंगे ।

 

SIS Security Training कम्प्लीट होने के बाद  –

अगर आप घर जाने का आप्शन चुनते हैं तो आप लोगों को लगभग 3 से 5 दिन का वक्त दिया जाता है, अपने Family के साथ Time Spend करने का। उसके बाद सभी सिक्योरिटी गार्ड जो एक ही एरिया में job करना चाहते हैं उनको इकट्ठा करके भेज दिया जाता है।

 

sis-security-training

 

Job के लिए जाएं –

चुनें हुए job location पर पहुँचने के बाद अगर आपको वहाँ का Situations ( स्थिति ) सही न लगे या कोई समस्या नजर आये तो आप ट्रेनिंग आॅफिसर से बात करके कोई और एरिया या कम्पनी चुन सकते हैं!

लोकल security guard job –

लोकल Security Guard Job मिलने की संभावना कम होती है, इसलिए इसकी उम्मीद न करें । अगर मिलता भी है तो वहाँ की कम्पनी अपने प्रोडक्ट या सर्विस के अनुसार लोकल सिक्योरिटी गार्ड को जाॅब देती है ।

आपको SIS Security Guard Training के अलावा कोई और जानकारी चाहिए तो कृपया Comment कीजिए ।

👈 संतुष्टि बतायें
👇दोस्तों को Share करें 👇