SIS Security Training Center या ब्रांच आॅफिस में जब SIS Security Guard बनने के लिए युवक या युवतियाँ जाते हैं या जाना चाहते हैं, तो उन्हें किसी व्यक्ति द्वारा (जिसे सही जानकारी न हो) अधूरी जानकारी मिलने के कारण या हो सकता है कि सही जानकारी न मिलने के कारण लोग SIS Security नहीं बन पाते हैं।
SIS Security Training Center से Job कैसे पाएं –
ट्रेनिंग सेंटर द्वारा ट्रेनिंग करके SIS Security Guard Kaise Bane जानेंगे नीचे दिए गए बिंदुओं के द्वारा जैसे –
1- SIS को Fraud समझकर लोगों की वापसी का कारण ।
2- ट्रेनिंग सेंटर में प्रवेश करने की पूरी प्रक्रिया ।
3- एसआईएस ट्रेनिंग सेंटर में मांगे जाने वाली Fees, Documents, Height and Weight ।
4- SIS Security Training Center में मिलने वाली सभी सुविधाएं ।
5- ट्रेनिंग के दौरान सैलरी मिलती है या नहीं ।
6- ट्रेनिंग के दौरान छुट्टी मिलता है या नहीं ।
7- ट्रेनिंग खत्म होने के बाद Job कैसे मिलता है ।
1- SIS को Fraud समझना –
जब SIS Security Guard बनने के लिए युवक या युवतियाँ SIS Training Centre या Branch Office में जाते हैं या जाना चाहते हैं, तो उन्हें किसी व्यक्ति (जिसे सही जानकारी न हो) उनके द्वारा अधूरी जानकारी मिलने के कारण या हो सकता है सही जानकारी न मिलने के कारण लोग SIS Security Guard नहीं बन पाते हैं।
अगर आप भी SSCI अथवा SIS Security Guard Training Center से SIS Security Guard बनना चाहते हैं तो आप उन लोगों से जानकारी लीजिए जो SIS Company में Job कर रहे हैं या कर चुके हैं।
2 – SIS Training Center द्वारा Joining –
SSCI अथवा SIS Security Guard Training Center में युवाओं की भर्ती करा कर उन्हें Security Guard की Training देने के लिए आस-पास के शहरों में कैम्प लगाया जाता है। कैम्प के लिए Training Center से दो या तीन लोगों को भेजा जाता है।
उस कैम्प में युवा लोगों की भर्ती के लिए उनके Documents, Height and Weight चेक करने बाद Form Fees 350 रूपये लेकर Form भराया जाता है। Joining Letter देने के बाद उन्हें लगभग 1 सप्ताह के बाद SIS Security Training Fees 10,500 रुपए लेकर Training के लिए Training Center बुलाया जाता है।
कृपया कभी भी Joining के लिए जाएँ यह जरूर Confirm करें कि Joining Fees कितना है, क्योंकि इसमें बदलाव होता रहता है ।
3 – SIS Security Guard Eligibility –
SIS Security Training Center या Branch में Job के लिए Eligibility में आपकी Height 170 सेन्टीमीटर तथा Weight 56 k.g. होना चाहिए। आवेदक की Age Limit 21-35 वर्ष हो।
SIS Security Documents –
- Aadhar Card (Mobile Number Linked)
- Bank Passbook
- Passport Size 2 Photo
- 10th Pass Marksheet
कृपया भर्ती के लिए अपने Original Documents एवं उसकी Photocopy साथ लेकर जायें।
4 – SIS Security Guard Facility –
उम्मीदवारों को SIS Security Facility के अंतर्गत प्रशिक्षण के दौरान SIS Security Training Center में भोजन एवं आवास की सुविधा मिलती है। ट्रेनिंग के दौरान Training और Duty से संबंधित वर्दी के समान दिये जाते हैं।
5- ट्रेनिंग के दौरान सैलरी –
ट्रेनिंग के दौरान सैलरी मिलती है या नहीं यह confusion सभी नये उम्मीदवारों को होता है कि ट्रेनिंग के दौरान सैलरी मिलती है या नहीं, वैसे तो यह बताने की जरूरत नहीं है लेकिन कई लोग पूछते हैं, इसलिए बता रहे हैं कि SIS में Training के दौरान Salary नहीं मिलता है ।
6 – ट्रेनिंग के दौरान छुट्टी मिलता है या नहीं –
SIS Security Guard Training Center में छुट्टी तो मिलता है, लेकिन इसके लिए कोई खास वजह होने चाहिए। अगर किसी वजह से छुट्टी लेना चाहते हैं, तो उसके लिए एक आवेदन पत्र (Leave Letter) दे कर छुट्टी ले सकते हैं।
7 – ट्रेनिंग खत्म होने के बाद Job –
ट्रेनिंग खत्म होने के बाद जाॅब पोस्ट के लिए आपसे पूछा जाएगा और आॅप्शन दिया जाएगा कि आप कहाँ Duty करना चाहते हैं, तो आप उनके बताये हुए आॅप्शन में से कोई एक चुन कर बता सकते हैं।
याद रहे कि Security Guard की जाॅब Local एरिया में नहीं मिलता है। कभी-कभी local job available होता है तो मिल भी जाता है, लेकिन इसकी संभावना बहुत कम होता है।
FaQ for SIS Company Details in Hindi –
- SIS Security Head Office कहां है ?
Ans.- इसका Head Office (या Headquarter) New Delhi में है।
- SIS Security Full Form क्या है ?
Ans.- एसआईएस का फुल फाॅर्म “Security and Intelligence Services Pvt. Ltd.” होता है।
- SSCI Full Form in Hindi –
Ans.- SSCI Full Form – “Security Skill Council India Ltd.” होता है। यह कंपनी सुरक्षा उद्योग में योग्यता विकास और प्रशिक्षण के क्षेत्र में अग्रणी बनने की दृष्टि से काम करती है।
- SIS Security Salary कितनी होती है ?
Ans.- एसआईएस सिक्योरिटी को सैलरी 13,000-17,000 रूपए मिलते हैं।
- SIS Security Duty Time Table क्या होता है ?
Ans.- 8 Hours की ड्यूटी में 3 Shift होते हैं, जैसे 1st Shift सुबह 6 से 2 बजे तक, 2nd Shift दोपहर 2 बजे से 10 बजे तक तथा 3rd Shift शाम 10 बजे से सुबह 6 बजे तक।
12 Hours की ड्यूटी में 2 Shift होते हैं, जैसे 1st Shift सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक तथा 2nd Shift शाम 6 बजे से सुबह 6 बजे तक होता है।
सभी Shift में अलग-अलग Security कर्मचारी तैनात होते हैं।