SIS Security Guard Vacancy 2023 में Job कैसे पाएं ?

SIS Security Guard Vacancy 2023 में SIS विभाग नव युवकों की Bharti कर रही है, जिसके पद का नाम Security Guard है।

इसमें 2 लाख से भी अधिक स्थाई SIS Security कर्मचारी Training पाकर Job कर रहे हैं। यह कंपनी भारत, आॅस्ट्रेलिया, सिंगापुर, न्यूजीलैंड एवं अन्य देशों में बड़े स्तर पर कार्यरत है।

केन्द्र सरकार की घोषणा के अनुसार प्रशिक्षित सुरक्षाकर्मियों को कुशल सुरक्षाकर्मी की मान्यता दी गई है, जिसके अनुसार SIS स्थाई नौकरी के साथ अच्छा Salary पैकेज भी दिया जाता है ।

 

SIS Security Guard Vacancy 2023 में Job कैसे पाएं

 

SIS Security Guard Eligibility

  1. जानें SIS Security Qualification

प्रत्येक SIS Security Guard Age Limit न्यूनतम 21 वर्ष तथा अधिकतम 36 वर्ष हो। इस Recruitment हेतु आवेदक की SIS Security Qualification 10th पास या फेल कोई भी अवश्य होना चाहिए।

  1. Physically Fitness Requirements

प्रत्येक Candidate (उम्मीदवार) की Height 167cm तथा Weight 56kg एवं Chest 77-82 सेंटीमीटर के मध्य अवश्य होनी चाहिए।

  1. SIS Security Vacancy 2023 Documents

एसआईएस सिक्योरिटी गार्ड की भर्ती में अधिक Documents की जरूरत नहीं होती है। SIS Security Job 2023 में पाने के लिए पहली दस्तावेज Aadhar Card (Mobile Number Link लिंक किया हुआ) तथा दूसरी Bank Passbook इसके अलावा Passport Size 2 Photo जरूरी है।

इसके अलावा SIS Security Vacancy 2023 में Apply करने  के लिए कोई और Documents या Eligibility की आवश्यकता नहीं है ।

 

SIS Security Joining Fees कितना है

इसमें एसआईएस सिक्योरिटी वैकेंसी 2023 की जॉब पाने के लिए Form Fees 350 रुपए तथा Joining Fees 12,850 रुपए प्रत्येक उम्मीदवारों को देना होता है। जिसमें आपकी पूरी Joining Process कम्पलीट की जाती है। 

Joining Fees में से Duty से संबंधित Training Center या Branch में सारी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती है जैसे वर्दी, रहना खाना, मेडिकल, 2 सर्ट, 2 पेंट, टी-शर्ट, 2 हाॅफ पेंट, जैकेट, 2 जोडी मोजे, 2 जोडी जूते, बैल्ट, कैप, टाई, रैंक-बैजेज, विसिल और आई कार्ड एवं अन्य सुविधाएं दिया जाता है।

 

एसआईएस सिक्योरिटी गार्ड की सैलरी कितनी है

Starting में SIS Security Guard Ki Salary औसतन 13,000-16,000 रुपए होती है। अच्छा अनुभव होने के बाद Salary बढ़ती है तथा Promotion भी मिलती है। Government के अनुसार वेतन से 12 प्रतिशत PF भी कटती है।

 

SIS Security Me Job Kaise Paye ?

आपको SIS Security Me Job Pane Ke Liye अगर Apply करना है तो आप अपने नजदीकी एरिया के SIS Security Branch में जाकर Apply दे सकते हैं, अगर उनके पास पोस्ट खाली होगा तो वह आपको Job अवश्य दे सकते हैं। 

अन्यथा SSCI द्वारा SIS Security Training Center वाले जॉब के लिए Training हेतु प्रचार-प्रसार करते हैं, वहां से आप Join कर सकते हैं।

 

sis-security-guard-vacancy
SIS Security Job

 

अन्य जानकारी SIS Vacancy 2023 –

SIS Security Guard Vacancy 2023 में  Form Apply करने के लिए Training Centre या Branch Office में जब कोई भी उम्मीदवार जाता है, तो उसे इस बात का Confusion या डर होता है कि यह SIS Company फ्राॅड तो नहीं है।

अधूरी जानकारी मिलने के कारण कई युवक/युवतियां Form Apply करने से पहले वापस चले जाते हैं। अधिक जानकारी के लिए  SIS Training Centre के Officer या SIS Branch Office के Officer से जरूर  Contact करें।

 

SIS Security Training में क्या-क्या मिलता है :-

  1. Security Guard के लिए एक माह का प्रशिक्षण, Supervisor के लिए दो माह एवं Supervisor Fire को 3 महीने का Training दिया जाता है ।
  1. SSCI द्वारा Training के दौरान Training Center में रहने एवं खाने की व्यवस्था दी जाती है ।
  1. Training एवं नौकरी के दौरान पहनने के लिए वर्दी जिसमें 2 सर्ट, 2 पेंट, टी-सर्ट, 2 हाॅफ पेंट, जैकेट, 2 जोड़ी मोजे, 2 जोड़ी जूते, बैल्ट, कैप, टाई, रैंक-बैजेज, विसिल और ID Card दिया जाता है।
  1. Training के दौरान भोजन एवं आवास की सुविधा उपलब्ध करायी जाएगी।
  1. ट्रेनिंग के दौरान Training एवं Duty से संबंधित सभी तरह के समान एवं वर्दी उपलब्ध करायी जाती है।
  1. ट्रेनिंग खत्म होने के अगले ही दिन नौकरी अर्थात् ड्यूटी के लिए Posting कर दिया जाता है। जो भारत सरकार, राज्य सरकार के प्रतिष्ठान के अलावे टाटा, बिरला, रिलायंस एवं अन्य बड़े-बड़े नेशनल, मल्टीनेशनल संस्थान में पदस्थापित होते हैं।

 

SIS Security Facility क्या-क्या हैं ?

Government नियमानुसार SIS Security में Job करने वालों को बहुत सारी Facilities एवं Benefits मिलते हैं जैसे :-

  1. PF की सुविधा : –

यह Government के अंतर्गत एक Account है, जिसमें 12% आपके Salary की राशि एवं 13.1 प्रतिशत Department की तरफ से जमा किया जाता है। इस PF की राशि को आप निकाल सकते हैं।

  1. Medical की सुविधा :-

स्वयं को एवं परिवार के सदस्य को निःशुल्क Medical की सुविधा मिलती है।

  1. Gratuity :-

Government के नियमानुसार 5 वर्ष की Service देने के बाद हर वर्ष एक महीने का अतिरिक्त Salary Gratuity के रूप में जमा किया जाता है, जो रिटायरमेन्ट के समय एक मोटी रकम के रूप में प्राप्त होती है।

  1. बोनस राशि :

सरकारी नियमानुसार प्रत्येक वर्ष बोनस दिया जाता है ।

  1. पेंशन योजना का लाभ :-

सरकारी नियमानुसार आपको एवं आपकी पत्नी एवं बच्चों के लिये सरकारी पेंशन का प्रावधान होता है ।

  1. GPA पाॅलिसी के अनुसार 3 से 5 लाख रूपये का अनुदान राशि किसी दुर्घटना मे मृत्यू या अंग-भंग हो जाने पर ।
  1. GTLI पाॅलिसी के अनुसार कर्मचारी की मृत्यू हो जाने पर उसके परिवार को 1 लाख रूपये की राशि 3 दिनों के अंदर मृतक के परिवार को दिया जाता है
  1. Advance Payments

SIS Security Job में कभी-कभी Salary देर से आती है, तो आप Advance Payment का भी Benefits ले सकते हैं ।

  1. Guard को किसी दुर्घटना में अधिक चोंट लगने के कारण हाॅस्पिटल या उपचार के लिये कंपनी से अनुपस्थित रहने के समय ESIC से 3 हजार रूपये प्रत्येक सप्ताह मिलते रहेगा ।
  1. स्कूली शिक्षा :-

प्रतियोगिता के आधार पर देश के अग्रणी स्कूल IPS  देहरादून में दो बच्चों की पढाई की व्यवस्था की जाती है ।

  1. आवास एवं मेस की सुविधा :-

कर्मचारियों को यूनिट के अनुसार रहने के लिए आवास की सुविधा एवं मेस अथवा रसोई संबंधित समान अर्थात बर्तन,स्टोव एवं मेस बाॅय की सुविधा की जाती है ।

  1. Transfer की सुविधा :-

नौकरी के दौरान देश के किसी भी क्षेत्र में Transfer करा सकते हैं।

  1. SIS Security Loan की सुविधा :-

SIS Security Sulabh Loan Yojana के तहत रियायती दरों पर कर्मचारी के लिए Loan की Facility उपलब्ध कराई जाती है।

 

FaQ – SIS Security Guard Vacancy 2023

  1. एसआईएस सिक्योरिटी का मालिक कौन है?

Ans.- एसआईएस सिक्योरिटी के मालिक का नाम “Ravindra Kishore Sinha” है।

  1. एसआईएस सिक्योरिटी की स्थापना कब हुई थी?

Ans – एसआईएस सिक्योरिटी की स्थापना सन् 1985 में पटना, बिहार में हुई थी।

  1. SIS Security Job Online Apply 2023 में कैसे करें ?

Ans.- SIS Security Job Online Apply नहीं होता है, इसलिए अगर आपको जल्दी जॉब चाहिए तो आप अपने नजदीकी एरिया के SIS Branch Office में जाकर Contact कर सकते हैं।

  1. SIS Security Government Kab Hoga ?

Ans.- यह एक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी है, अर्थात् यह सरकारी विभाग में आने की संभावना नहीं है।

5. Is SIS Security Government Job ?

Ans. – SIS Security Government Job नहीं है, क्योंकि SIS Group शुरुआत से ही रजिस्टर्ड एक Private Limited Company है।

3.3/5 - (3 votes)
👇दोस्तों को Share करें 👇