अगर आप भी SIS Security Full Information या इसकी Details चाहते हैं और SIS (Security and Intelligence Services Pvt Ltd) में Job पाना चाहते हैं या एसआईएस सिक्योरिटी बनना चाहते हैं,
लेकिन SIS Security की पूरी जानकारी क्या है नहीं जानते हैं या हो सकता है कि आपको अधूरी जानकारी हो, तो इस लेख में आपके कुछ Confusion दूर हो सकते हैं ।
SIS Security Full Information in Hindi –
SIS क्या है –
SIS एक सुरक्षा सेवा भारतीय कम्पनी है। यह बेरोजगारों को SSCI द्वारा Training देकर उन्हें रोजगार प्रदान करती है, तथा अपने ग्राहकों को Security Guard द्वारा सुरक्षा सेवाएं प्रदान करती है।
इसकी स्थापना सन् 1985 में पटना, बिहार में हुई थी। SIS Security के मालिक का नाम “रविन्द्र किशोर सिन्हा” है। SIS Security अपनी सर्विस India, Australia, New Zealand तथा Singapore में दे रहे हैं।
एसआईएस सिक्योरिटी का क्या काम है? –
एसआईएस अपने सुरक्षा गार्ड के द्वारा इसमें सरकारी संस्थान/ कॉलेज/ अस्पताल/ भवनों और प्राइवेट अस्पताल, कॉलेज व निजी भवनों में सुरक्षा देने का काम करती है।
SIS Security में Job पाने के दो तरीके हैं –
आप ट्रेनिंग सेंटर तथा ब्रांच से दोनों तरह से Security Guard की Job पा सकते हैं।
01. Training Center से SIS Security Joining Process –
Training Centre के आफिसर Security कर्मचारी की भर्ती नव युवकों को ट्रेनिंग देकर भर्ती कराती है। Training के लिए नवयुवकों की खोज प्रचार-प्रसार द्वारा या आस-पास के City में कैम्प लगाकर भर्ती करती है!
कैम्प में नव युवकों की Physical Requirement कितना होनी चाहिए –
- Height -167 cm
- Age – 21 years
- Weight – 56kg.
- Chest – 80-85cm
Documents Requirement Lists :-
- 10th का Marksheet
- Aadhar Card (मोबाइल नंबर लिंक हो)
- Bank Passbook
- Passport Size 2 Photo ।
यह चेक करने के बाद कैम्प में युवकों को बताया जाता है कि 1 महीना का Training होगा, और उन्हें लगभग 1 सप्ताह के बाद Training Fees लेकर Training Centre में बुलाया जाता है।
SIS Security Joining Fees –
अभी Training Fees 12,850 है। लेकिन Fees का बदलाव होता रहता है। इसलिए आप कभी भी SIS Security Joining करें यह जरूर Confirm करलें कि Joining Fees कितना चल रहा है।
कृपया Training Centre में जाने के बाद Form भरने से पहले वहाँ के Officer से या Training ले रहे युवाओं से Training के बारे में पूरी जानकारी ले लीजिए। कई बार ऐसा हुआ है कि लोग अधूरी जानकारी के कारण या किसी के बहकावे में SIS Security Company को Fraud समझकर वापस आ जाते हैं ।
Training खत्म होने से पहले अगर आपको किसी Emergency Situation में छुट्टी लेना हो तो आप छुट्टी भी ले सकते हैं, लेकिन इसके लिए आपको एक आवेदन पत्र देना पड़ेगा ।
02. SIS Branch से बिना Training के Job पायें–
Google Maps के द्वारा –
Google Maps की मदद से भी आप SIS Security Join कर सकते हैं। maps में sis security branch का contact number मिल जायेगा जिसमें बात करके आप sis security joining लेे सकते हैं ।
अगर contact number नहीं मिलता है तो branch address को Follow करके वहाँ तक पहुँच सकते हैं !
ज्वाइन SIS Security कर्मचारी द्वारा –
आपके पहचान के कोई व्यक्ति जो sis security में job करता हो। उनसे बात करके आप SIS Security में Join कर सकते हैैं।
SIS Security Helpline (Contact) Number –
- New Number – 06122216004
- Old Number – 18001801303
3. SIS Security Facility क्या मिलता है –
- स्थायी नौकरी – ट्रेनिंग खत्म होते ही 60 से 65 वर्ष की आयु तक स्थायी नौकरी मिलता है ।
- प्रमोशन – पर्फोर्मेंस के आधार पर कंपनी पाॅलिसी के अनुसार प्रमोशन के साथ आगे बढ़ने का मौका भी दिया जाता है, जिससे एक सिक्योरिटी गार्ड मुख्य कार्यपालक अधिकारी एवं निर्देशक भी बन सकेगा ।
- पेंशन योजना – लगातार 10 वर्ष की ड्यूटी होने पर सरकारी पेंशन मिलता है ।
- ग्रेच्युटी – कर्मचारी को रिटायरमेंट या 5 वर्ष लगातार ड्यूटी करने के बाद नौकरी छोड़ने पर ग्रेच्युटी की सुविधा दिया जाता है ।
- सैलरी – Salary बैंक खाता में Transfer किया जाता है ।
- मेडिकल – कर्मचारी को अपने और परिवार के लिए ESIC अस्पताल में मुफ्त चिकित्सा प्रदान की जाती है ।
- स्थानांतरण – नौकरी के दौरान देश के किसी भी क्षेत्र में ट्रांसफर करा सकते हैं ।
- लोन की सुविधा – लोन की सुविधा भी sis security facility के अंतर्गत मिलता है ।
- विभागीय खर्च – ड्यूटी के दौरान दूर्घटना के कारण सुरक्षाकर्मी को चोंट लगने पर उपचार के लिए विभागीय खर्च प्रदान किया जाता है ।
- परिवार को राशि – कर्मचारी की मृत्यु होने पर उसके परिवार को sis कम्पनी कुछ राशि भी देती है ।
- दो बच्चों की पढ़ाई – प्रतियोगिता के आधार पर देहरादून में सुरक्षाकर्मी के दो बच्चों की पढ़ाई की सुविधा भी कराया जाता है ।
- आवास एवं मेस की सुविधा – SIS कर्मचारी को यूनिट के अनुसार आवास ,मेस या रसोई संबंधित समान एवं मेस ब्वाॅय की व्यवस्था की जाती है ।
- Advance Salary – SIS Security Facility के अंतर्गत Security कर्मचारियों को Emergency Situation पर एसआईएस विभाग Advance Salary की सुविधा भी देती है ।
FaQ for SIS Security Full Information –
- SIS Security Ka Full Form Kya Hai –
Ans.- एसआईएस का फुल फाॅर्म “Security And Intelligence Services” होता है।
- SIS Security Ki Sthapna Kab Hui Thi –
Ans.- इसकी स्थापना सन् 1985 में पटना, बिहार में हुई थी।
3. SIS Security Ka Malik Kaun Hai –
Ans.- इसके Owner हैं Ravindra Kishore Sinha जी।
4. SIS Security Sarkari Hoga Ki Nahi – Ans.- SIS Security कंपनी अर्द्धशासकीय है यह पूरी तरह सरकारी नहीं हो सकता।
- SIS Security Age Limit क्या है –
Ans.- अगर आपकी आयु 21 वर्ष से 34 वर्ष के अंतर्गत है तो आप इस Job के लिए Apply कर सकते हैं।
- छुट्टी की सैलरी मिलती है या नहीं –
Ans.- इसमें छुट्टी का Salary नहीं मिलता है।
- Training में Salary मिलती है या नहीं –
Ans.- SIS के Training में सैलरी नहीं मिलता है केवल Duty के अनुसार ही सैलरी मिलती है।
- Advance Salary मिलता है या नहीं –
Ans.- किसी Emergency पड़ने पर आप Application लिखकर Advance Salary ले सकते हैं।
- SIS Security में छुट्टी कितने दिनों / महीने के बाद ले सकते हैं –
Ans.- लगभग 3 महीने Duty करने के बाद छुट्टी आसानी से मिल जाती है । किसी Emergency Situation में जल्दी भी लिया जा सकता है ।
- Salary कितने तारीख में आता है –
Ans.- SIS Security Guard Monthly Salary 1 सप्ताह के अंतर्गत बैंक खाते में Transfer कर दिया जाता है ।
11. SIS Me Salary Kitni Hoti Hai –
Ans.- SIS Company अपने Security कर्मचारियों को उनके Duty 8 Hours या 12 Hours के अनुसार Branch द्वारा 13,000-17,000 रूपए मिलता है