एसआईएस का फुल फॉर्म “Security and Intelligence Services” है। अगर आप SIS Security Job पाना चाहते हैं तो जानें SIS Security Joining Process के अंतर्गत join करने के लिए 2 दो तरीके हैं।
अगर आप SIS Security Join करने योग्य हैं तो दोनों में से कोई भी एक तरीके से ज्वाइन कर सकते हैं ।
SIS Security Joining Process क्या-क्या है ?
1- Training Center से SIS Security Joining Process ?
2- SIS Branch Office से SIS Security Kaise Join Kare ?
3- SIS Security Helpline Number क्या है ?
1. Training करके SIS Security Kaise Join Kare ?
Training Center के Training Officer सिक्योरिटी कर्मचारी की भर्ती हेतु नवयुवकों को ट्रेनिंग देकर भर्ती कराते है। Training के लिए नवयुवकों की खोज प्रचार-प्रसार द्वारा या आस-पास के City में कैम्प लगाकर भर्ती करती है !
आप SIS Security Join Karne Ke Liye या Banne Ke Liye डायरेक्ट ट्रेनिंग सेंटर में भी जाकर संपर्क कर सकते हैं।
कैम्प में नव युवकों की Physical Requirements कितना होनी चाहिए –
- Height -167cm
- Age – 21years
- Weight – 56kg.
Documents Requirement Lists :-
- 10th का Marksheet
- Aadhar Card (मोबाइल नंबर लिंक हो)
- Bank Passbook
- Passport Size 2 Photo ।
यह चेक करने के बाद कैम्प में युवकों को बताया जाता है कि 1 महीना का Training होगा, और उन्हें लगभग 1 सप्ताह के बाद Training Fees लेकर Training Centre में बुलाया जाता है ।
2. SIS Branch से SIS Security Joining Process –
बिना Training के SIS Security Join Karne Ke Liye आप नीचे दिए गए जानकारी को अपना सकते हैं।
Google Maps के द्वारा –
Google Maps की मदद से भी आप SIS Security Join कर सकते हैं। maps में SIS Security Branch Office का Contact Number मिल जायेगा जिसमें बात करके आप SIS Security Joining लेे सकते हैं ।
अगर Contact Number नहीं मिलता है तो Branch Address को Follow करके वहाँ तक पहुँच सकते हैं।
SIS Security कर्मचारी द्वारा –
अपने पहचान के किसी व्यक्ति से जो SIS Security में Job कर रहे हैं या कर चुके हैं, उनसे बात करके आप SIS Security Joining Process कम्पलीट करा सकते हैं।
3. SIS Security Joining Fees –
अभी Training Fees 10,500 है । लेकिन Fees का बदलाव होता रहता है। इसलिए आप कभी भी SIS Security Joining करें यह जरूर Confirm करलें कि joining fees कितना चल रहा है।
4. SIS Security Toll Free Number –
कृपया SIS Security Customer Care Toll Free Number कभी भी बदल सकता है, संपर्क न होने पर नये अपडेट की प्रतीक्षा करें।
- New Number – 06122216004
- Old Number – 18001801303
5. SIS Security Me Job Kaise Paye –
कृपया Training Centre में जाने के बाद Form भरने से पहले वहाँ के Officer से या Training ले रहे युवाओं से Training के बारे में पूरी जानकारी ले लीजिए। कई बार ऐसा हुआ है कि लोग अधूरी जानकारी के कारण या किसी के बहकावे में SIS Security Company को Fraud समझकर वापस आ जाते हैं ।
Training खत्म होने से पहले अगर आपको किसी Emergency Situation में छुट्टी लेना हो तो आप छुट्टी भी ले सकते हैं, लेकिन इसके लिए आपको एक आवेदन पत्र देना पड़ेगा ।
FaQ for SIS Security Joining Process –
- SIS Security Registration Number Check कैसे करें ?
Ans.- आपकी Registration Number आपके ID Card में दर्ज रहता है।
- SIS Security ID Card Check Online कैसे करें ?
Ans.- Security Guard के पास अपने ID Card को Online चेक करने हेतु कोई सुविधा नहीं होता है। यह केवल SIS Security Branch या इसके Headquarter वाले ही कर सकते हैं।
- SIS Security Branch कैसे पता करें ?
Ans.- आप अपने नजदीकी SIS Branch जानने के लिए Google Maps का इस्तेमाल कर सकते हैं।
- SIS Security Me Job Kaise Paye ?
Ans.- SIS Security में जाॅब पाने के लिए या SIS Security Guard बनने के लिए आप अपने नजदीकी Branch में Contact कर सकते हैं।
- SIS Security Joining Letter कहां मिलेगा ?
Ans. – आपको SIS Security Joining Letter इसके कैम्प की भर्ती में एवं Branch Office में मिलेगा।