SIS Security Salary 8 & 12 Hours ki Kitni Hoti Hai ?

SIS Security Salary हेतु Job करना चाहते हैं और आप यह सोच रहे हैं कि SIS Security Guard Ki Salary Kitni Hoti Hai और SIS PF कितना कटता है तथा पीएफ का पैसा बाद में मिलेगा या नहीं। इस बारे में जानने के साथ-साथ यह भी जानना बहुत जरूरी है कि आखिर अलग-अलग जगहों पर अलग-अलग सैलरी क्यों मिलता है।

 

SIS Kya Hai ?

SIS एक सिक्यूरिटी सेवा Company है, जो सिक्यूरिटी गार्ड की भर्ती करती है और उन्हें जॉब प्रदान करती है। एसआईएस (SSCI) द्वारा प्रशिक्षित गार्ड को SIS Security Guard कहते हैं। ये सुरक्षा गार्ड कर्मचारी सरकारी संस्थान/ कॉलेज/ अस्पताल/ भवनों और प्राइवेट अस्पताल, कॉलेज व निजी भवनों में सुरक्षा सेवा देने का काम करते हैं।

 

SIS Security Guard Ki Salary Kitni Hoti Hai ?

SIS Guard ki Salary 12,300 रूपये प्रतिमाह होती है, अनुभव होने के बाद Promotion तथा Salary भी अच्छी होती है।

01. SIS Security Guard Eligibility कितनी है ?

02. SIS Security Guard Ki Training Fees कितना है ?

03. SIS Security Salary 8 Hours की कितनी होती है ?

04. SIS Security Salary 12 Hours की कितनी है ?

05. एसआईएस गार्ड की सैलरी अचानक कम क्यों मिलता है ?

06. SIS Security Ki Salary अचानक क्यों बढ़ जाती है ?

07. SIS Security PF कितना प्रतिशत कटता है ?

 

SIS Kya Hai तथा SIS Security Me Job Kaise Paye –

 

1. SIS Security Guard Eligibility –

उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं कक्षा (10th) पास हो या न हो फिर भी आप एसआईएस सिक्योरिटी गार्ड बन सकते हैं।

  • SIS Security Guard Age Limit 21 वर्ष तथा अधिकतम उम्र 35 वर्ष अवश्य होना चाहिए।
  • SIS Security Guard Height (ऊंचाई) 167 cm होना चाहिए.
  • पुरुषों का सीना माप कम से कम 80 cm और वजन 56 Kg होना चाहिए।
  • महिलाओं का सीना माप नहीं लिया जाता है, Weight 50 kg होना आवश्यक है।

SIS Security Documents –

  • 10वीं पास या फेल का मार्कशीट चाहिए
  • आधार कार्ड में मोबाइल नंबर से लिंक होना चाहिए।
  • बैंक अकाउंट पासबुक
  • पासपोर्ट साइज़ 2 फोटो अनिवार्य है।

 

2. SIS Security Guard Ki Training Fees –

एसआईएस सिक्यूरिटी में जाॅब के लिए आवेदन फीस 350 रूपये है तथा ट्रेनिंग फीस 10,500 रूपये है। उस फीस से Security Guard का प्रशिक्षण, वर्दी प्रदान करना, प्रशिक्षण के दौरान रहने-खाने की व्यवस्था उपलब्ध करवाते हैं।

 

3. SIS Security Salary 8 Hours –

किसी बड़ी एवं अच्छी लेवल की कंपनियों या संस्थाओं में नौकरी लगने पर सैलरी में परिवर्तन हो सकता है। अधिकतर SIS Security Guard Ki Salary 8 Hours की 12,300-17,300 रुपए होती है। Salary से 12% PF भी कटती है।

 

4. SIS Security Salary 12 Hours –

आपको SIS में 12 घंटे की सैलरी कहीं-कहीं पर 8 घंटे की सैलरी के बराबर ही मिल सकती है, क्योंकि इसमें भी किसी बड़ी एवं अच्छी लेवल की कंपनियों या संस्थाओं में Job मिलने पर ही सैलरी में परिवर्तन होती है।

SIS Security Guard Ki Salary 12 Hours की लगभग 15,500-22,300 रूपए होती है। जिसमें 12% पीएफ भी कटती है।

 

5. SIS Security Guard Ki Salary अचानक कम क्यों मिलता है –

यदि किसी कारण वश किसी Security Guard का कहीं ट्रांसफर हो जाता है, उसके बाद उस SIS Security की Salary कम हो जाने की या ज्यादा हो जाने की भी संभावना होती है ।

ट्रांसफर होने के बाद आप जिस कम्पनी में Job करने जायेंगे अगर वह Company छोटी लेवल की कम्पनी होगी। उसकी प्रोडक्ट या सर्विस छोटी होगी या वह कम्पनी किसी छोटी शहर में होगी या कोई अन्य कारण ।

जिसके वजह से उस कम्पनी की प्रोडक्ट या सर्विस एक सीमित एरिया तक ही स्थित होगी। ऐसे कम्पनी में एसआईएस सिक्योरिटी गार्ड की सैलरी लगभग 12,300 से 17,300 रुपए के आस-पास होती है। जिसमें SIS आपकी Duty Hours की भी Count करती है।

sis-security-guard-ki-salary

6. जानें SIS Security Guard Ki Salary अचानक क्यों बढ़ जाती है –

Security एजेंसी के ऊपर निर्भर करता है कि वह आपको कितनी अच्छी और कितनी बड़ी लेबल की कम्पनी में जाॅब देती है। अगर आप अपने एक्सपीरिएंस द्वारा अच्छी पर्फोर्मेंस देते हैं अपने कम्पनी को, तो आपको किसी बड़ी कंपनी और अच्छी कंपनियों में Job मिलता है ।

SIS Guard Ki Salary लगभग 15,300 से 22,300 रुपए होती है। इसमें भी Security Agency द्वारा आपकी Duty Hours की Counting होती है।

 

7. SIS Security PF कितना प्रतिशत कटता है –

एसआईएस सिक्योरिटी (www.sisindia.com) विभाग अपने सिक्योरिटी कर्मचारी को PF की सुविधा भी देती है, यह कंपनी SIS Security Guard Ki Salary से 12% काटती है। जिसे Duty के दौरान 6 महीने बाद या Job से Resign देकर भी EPF Withdraw कर सकते हैं।

आप महीने में जितने दिन Duty करेंगे और उसमें से जितना भी SIS Ki Salary बनेगा उसमें से 12% पीएफ SIS Security Company काट लेगा। उसके बाद PF के साथ Employee Share और Employer Share के साथ Pension भी देती है ।

 

FaQ For SIS Security  –

  1. SIS Security Duty Hours क्या है ?

Ans.- SIS Security Guard Duty 8 घंटे एवं 12 घंटे दोनों ही अलग-अलग कंपनीयों में Available होता है।

 

  1. SIS Security Duty Time Table क्या है ?

Ans.- 8 घंटे की ड्यूटी में 3 Shift होते हैं जैसे 1st Shift सुबह 6 से दोपहर 2 बजे तक, 2nd Shift 2 से शाम 10 बजे तक तथा 10 से सुबह 6 बजे तक हो सकता है।

12 Hours की Duty में 2 Shift होते हैं जैसे 1st Shift सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक तथा 2nd Shift शाम 6 से सुबह 6 बजे तक।

  1. SIS Security Salary 8 Hours की कितनी होती है ?

Ans.- SIS Security Job में आप 8 Hours या 12 Hours Duty करो लेकिन Salary में अधिक परिवर्तन नहीं होती है।

  1. SIS Security PF Number कैसे जानें ?

Ans.- आपका UAN Number अर्थात् Registration Number ही आपका SIS Security PF Number है।

  1. SIS Security PF Check कैसे करें ?

Ans.- SIS Security PF Check करने के लिए आपको इसके Helpline Number में Contact करके अपनी PF Balance का पता कर सकते हैं।

  1. SIS Security Salary Slip Online Download कैसे करें ?

Ans.- जब आप पीएफ के लिए Enrollment करवायेंगे तो आपको PF का और SIS ki Salary Slip का Format मिल सकता है।

  1. एसआईएस सिक्योरिटी सुपरवाइजर सैलरी

Ans. – सीस सिक्योरिटी सुपरवाइजर सैलरी 14,000-18,000 होती है।

  1. SIS Full Form in Hindi –

Ans.- SIS का Full Form “सिक्योरिटी एण्ड इंटेलिजेंस सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड” होता है।

  1. एसआईएस सरकारी है या प्राइवेट –

Ans.- एसआईएस कंपनी अर्द्धशासकीय है। इसको शासन द्वारा मान्यता प्राप्त हुई है।

  1. SIS Suraksha Jawan किसे कहते हैं –  

Ans.- SIS के Security Guard को ही SIS Suraksha Jawan कहते हैं।

 

   11.   What is the Salary of a SIS Security Guard in India?

Ans.- Security and Intelligence Services (India) भारत में SIS के सुरक्षा गार्ड की सैलरी 0.2 लाख से ​​2.5 लाख के अंतर्गत है, अर्थात् औसत वार्षिक वेतन 1.1 लाख रुपए है।

 

  12.  SIS Security Salary in Bihar –

Ans.- Bihar में एक SIS Security Guard की औसत Salary 12,300-17,300 रुपए प्रतिमाह है। यह वेतन अनुमान उद्योगों के विभिन्न एसआईएस सुरक्षा गार्डों से प्राप्त नवीनतम वेतनों पर आधारित हैं।

 

  13.  SIS Security Guard Salary in Dehradun –

 Ans.-  नोएडा में SIS Technologies सुरक्षा गार्ड कर्मचारी का वेतन 1.5 लाख से 2 लाख के बीच है।

 

   14.  SIS Security Salary in Punjab –

Ans:- Punjab में एसआईएस गार्ड का मासिक वेतन लगभग 17,561 रुपए है, जो कि राष्ट्रीय औसत से 36% अधिक है।

 

15. What is the first salary of SIS security?

Ans:-  SIS Security starting Salary 13,300-17,500 के बीच है, यह औसत वेतन अनुमान सुरक्षा गार्ड से प्राप्त नवीनतम वेतन पर आधारित है।

 

   16. What is the Highest Salary of SIS Security?

Ans:- SIS Security Guard का highest Salary अर्थात् सबसे ज्यादा सैलरी 19,932-21,373 रुपए प्रतिमाह है, इस तरह औसत वार्षिक वेतन 2.40 लाख से 2.56 लाख रुपए प्रतिमाह है। यह वेतन अनुमान एसआईएस सुरक्षा गार्ड से प्राप्त नवीनतम वेतन पर आधारित है।

2.5/5 - (2 votes)
👇दोस्तों को Share करें 👇