SIS Security Benefits or Facilities

SIS Security Benefits या इसके Facility प्रत्येक सिक्योरिटी कर्मचारियों को मिलती है। अगर आप भी Join करना चाहते हैं तो इस Benefits के बारे में जानने से पहले हम इसका बेसिक जानकारी जान लेते हैं जैसे SIS Security Full Form – “Security and Intelligence Services” होता है। SIS Security Head Office Delhi में है।

 

SIS Security Kya Hai in Hindi –

SIS Security एक Security Services कंपनी है, इसमें SSCI के द्वारा जवानों को Training देकर SIS Security Guard के रूप में उन्हें जॉब प्रदान करायी जाती है।

SIS Security की Job किसी सरकारी संस्थान/ कॉलेज/ अस्पताल/ भवनों और प्राइवेट अस्पताल, कॉलेज व निजी भवनों में दी जाती है। SIS Company सुरक्षा कर्मचारियों को कई सारी Benefits उपलब्ध कराती है।

 

sis-security-logo-image-download

 

SIS Security Benefits की सभी जानकारियां –

  • स्थायी नौकरी –

       ट्रेनिंग खत्म होते ही 60 से 65 वर्ष की आयु तक स्थायी नौकरी मिलता है ।

  • SIS Security Promotion परफोर्मेंस के आधार पर –

          पर्फोर्मेंस के आधार पर कंपनी Policy के अनुसार Promotion के साथ आगे बढ़ने का Benefit भी SIS देती है, जिससे एक Security Guard मुख्य कार्यपालक अधिकारी या निर्देशक भी बन सकता है।

  • एसआईएस पेंशन योजना –

         लगातार 10 वर्ष की ड्यूटी होने पर सरकारी पेंशन मिलता है ।

  • ग्रेच्युटी –

          कर्मचारी को रिटायरमेंट या 5 वर्ष लगातार ड्यूटी करने के बाद नौकरी छोड़ने पर ग्रेच्युटी की facility दिया जाता है ।

  • सैलरी  –

           Salary महीने के पहले सप्ताह में बैंक खाता में Transfer किया जाता है ।

  • SIS Security Benefits में Medical Facilities –

         कर्मचारी को अपने और उसके परिवार के लिए ESIC अस्पताल में मुफ्त चिकित्सा प्रदान की जाती है ।

  • स्थानांतरण –

         नौकरी के दौरान देश के किसी भी क्षेत्र में ट्रांसफर करा सकते हैं ।

  • SIS Security Loan की सुविधा –

           Loan Facilities भी SIS Security Benefits के अंतर्गत मिलता है ।

  • SIS Security Guard Benefits के अंतर्गत विभागीय खर्च –

              ड्यूटी के दौरान दूर्घटना के कारण सुरक्षाकर्मी को चोंट लगने पर उपचार के लिए विभागीय खर्च प्रदान किया जाता है ।

  • परिवार को राशि –

          कर्मचारी की ड्यूटी के दौरान या किसी कारण वश मृत्यु होने पर उसके परिवार को SIS कम्पनी कुछ राशि भी देती है ।

  • दो बच्चों की पढ़ाई –

       प्रतियोगिता के आधार पर देहरादून में सुरक्षाकर्मी के दो बच्चों की पढ़ाई की सुविधा भी कराया जाता है ।

  • आवास एवं मेस की सुविधा –

SIS कर्मचारी को यूनिट के अनुसार आवास, मेस या रसोई संबंधित समान एवं मेस ब्वाॅय की व्यवस्था की जाती है ।

  • Advance Salary –

            इसमें SIS Security Facility के अंतर्गत Security को Emergency Situation पर SIS Department एडवांस सैलरी की सुविधा भी देती है।

SIS Security Salary and Benefits –

एसआईएस सिक्योरिटी गार्ड की सैलरी 13,000-17,000 रुपए प्रतिमाह होती है, उसी Salary में से प्रत्येक कर्मचारी की 12% पीएफ कटती है।

 

FaQ on SIS Company Details in Hindi –

  • SIS Sarkari Hai Ya Private ?

Ans. – एसआईएस गैर-सरकारी है अर्थात् यह एक प्राइवेट सुरक्षा सर्विसेज कंपनी है।

  • SIS Security Government Kab Hoga ?

Ans. – SIS Security Owner (R.K. Sinha) के द्वारा इसके बारे में कोई टिप्पणी नहीं मिला है।

  • सिस सिक्योरिटी ऑफिस कहां है ?

Ans. – SIS Security Head Office दिल्ली में है।

  • SIS सिक्योरिटी गार्ड सैलरी ?

Ans. – प्रत्येक को SIS Security Guard Salary लगभग 13,000 से 22,000 रुपए प्रतिमाह दी जाती है। जिसमें से 12% पीएफ भी कटती है।

  • एसआईएस सिक्योरिटी का मालिक कौन है

Ans. – एसआईएस सिक्योरिटी का मालिक “रविन्द्र किशोर सिन्हा” जी हैं।

  • SIS Security Job Contact Number क्या है ?

Ans.- एसआईएस नंबर कभी भी बदल सकता है, इसलिए Call न लगने पर हमारे New Notifications की प्रतीक्षा करें ।

06122216004

18001801303  

9810403639

  • SIS Security Government Kab Hoga ?

Ans.- SIS Security कंपनी के Government होने की संभावना नहीं है।

  • SIS Security Meaning in Hindi ?

Ans.- SIS Security Meaning in Hindi का मतलब है “सिक्योरिटी एण्ड इंटेलिजेंस सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड कंपनी” ।

 

Conclusion –

हमने जाना कि SIS Kya Hai एवं SIS Security Guard Facility या SIS Security Benefits क्या-क्या होते हैं जैसे स्थायी नौकरी, SIS Security Guard Promotion आपके परफोर्मेंस के आधार पर, पेंशन योजना, ट्रांसफर सुविधा, Salary + EPF एवं अन्य Benefits दिये जाते हैं।

3.1/5 - (8 votes)
👇दोस्तों को Share करें 👇